BSNL ने लॉन्च किया 30 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मिलेंगे कई फायदे
बीएसएनएल ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता प्लान
BSNL New Recharge Plan: मोबाइल रिर्चाज के बढ़ते दामों के बीच BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक शानदार रिर्चाज प्लान लॉन्च कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि BSNL ज्यादा से ज्यादा लोगों को ‘स्वदेशी’ नेटवर्क से जोड़ने के उद्देश्य से नए 4G प्लान को लॉन्च और दरों में बदलाव कर रहा है. इसी कड़ी में BSNL ने हाल ही में 30 दिन की वैधता वाला प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने इसका रेट मात्र 225 रुपये रखा है.
225 में मिलेंगे ये फायदे
BSNL ने अपना सबसे सस्ता 4G प्लान लॉन्च किया है, कंपनी ने इसकी कीमत केवल 225 रुपये रखी है. इस प्लान में आपको 30 दिन तक हर रोज 2.5 GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ( दोनो लोकल और एसटीडी) और प्रतिदिन 100 SMS का फायदा मिलेगा. पूरा 2.5 GB डेटा इस्तेमाल हो जाने के बाद इसकी स्पीड लिमिट कम होकर 40kbps कर दी जाएगी और स्लो स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे.
Jio और Airtel का सबसे प्लान कौन सा?
Jio का सबसे सस्ता प्लान 239 रुपये का है. जियो का ये प्लान 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में आपको प्रतिदिन 1.5 GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS का फायदा मिलता है. बात करें इसके अन्य फायदों की, तो इस प्लान में आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस दिया जाता है. वहीं पूरा डाटा खत्म हो जाने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps रह जाती है.
बात करें Airtel के सबसे सस्ते प्लान की ताे इसका सबसे सस्ता प्लान 319 रुपये में आता है. इस प्लान में आपको हर रोज 1.5 जीबी डाटा, कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला ये प्लान गूगल वन (30 जीबी स्टोरेज) और एप्पल म्यूजिक का फायदा देता है.
ये भी पढ़ें: नेटवर्क के बिना कॉलिंग! Xiaomi ने लॉन्च की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स
BSNL कैसे है बेहतर?
जहां Jio के प्लान की कीमत BSNL से 14 रुपये ज्यादा होने के बावजूद इसमें कम डेटा और कम वैलिडिटी ऑफर की जाती है, वहीं BSNL 14 रुपये कम में हर रोज 1 GB एक्स्ट्रा डेटा और 8 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी दे रहा है. Airtel का प्लान BSNL के 94 रुपये महंगा है, फिर भी यूजर्स को 1 जीबी कम डेटा ऑफर कर रहा है.