आतंकिस्तान को रुलाया, कूटनीतिक ताकत का लोहा मनवाया…कौन हैं UN में पाकिस्तान को धोने वाली पेटल गहलोत?
पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को धोया
Who Is Petal Gahlot: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारत ने एक बार फिर अपनी कूटनीतिक ताकत का लोहा मनवाया. इस बार मंच पर थीं भारत की तेज-तर्रार राजनयिक पेटल गहलोत. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के झूठ को बेनकाब कर दुनिया को भारत का दम दिखाया. 27 सितंबर 2025 को न्यूयॉर्क में हुए इस हाई-वोल्टेज डिप्लोमैटिक ड्रामे में पेटल ने ऐसी सटीक बातें कहीं कि हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. आइए, जानते हैं कि कौन हैं ये भारत की शान बढ़ाने वाली बेटी और कैसे इस युवा राजनयिक ने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को आईना दिखाया है.
पेटल ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
UNGA में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ बयानबाजी की, लेकिन पेटल गहलोत ने राइट टू रिप्लाई के तहत ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान की बोलती बंद हो गई. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान वही देश है, जिसने सालों तक अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पनाह दी. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उसका दोहरा चेहरा पूरी दुनिया जानती है.” पेटल ने तंज कसते हुए कहा, “9 मई को भारत को धमकी देने वाला पाकिस्तान 10 मई को संघर्षविराम की भीख मांग रहा था.”
पेटल ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मानता है और अपनी रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है. उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी कि अगर वह शांति की बात करता है, तो पहले अपने देश में चल रहे आतंकी संगठनों को बंद करे और भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों को सौंपे.
कौन हैं पेटल गहलोत?
पेटल गहलोत भारत की उन बेटियों में से हैं, जिनका नाम सुनकर हर कोई गर्व महसूस करता है. दिल्ली में जन्मीं पेटल ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. साल 2015 में वह भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल हुईं और तब से अपनी काबिलियत से सबको प्रभावित कर रही हैं.पेटल ने विदेश मंत्रालय में सहायक सचिव के रूप में काम किया, पेरिस में भारतीय दूतावास में तृतीय और द्वितीय सचिव रहीं. इतना ही नहीं, उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में काउंसल के तौर पर भी अपनी सेवाएं दीं. उनकी कूटनीतिक समझ और बेबाक अंदाज ने उन्हें कम उम्र में ही बड़ा मुकाम दिलाया.
यह भी पढ़ें: क्या है ‘ट्रिपल-M’ फॉर्मूला, जिससे बिहार फतह करने की तैयारी में BJP? समझिए चुनावी ABCD
संगीत की दुनिया में भी कमाल
पेटल सिर्फ एक शानदार राजनयिक ही नहीं, बल्कि एक कलात्मक आत्मा भी हैं. उन्हें गिटार बजाना और गाना गाना बहुत पसंद है. जब वह डिप्लोमैटिक जिम्मेदारियों से फुर्सत पाती हैं, तो संगीत की दुनिया में खो जाना उनका पसंदीदा शगल है. यह जुनून उनकी पर्सनैलिटी को और भी खास बनाता है.
क्यों खास है पेटल का भाषण?
पेटल गहलोत का UNGA में दिया गया भाषण सिर्फ एक जवाब नहीं था, बल्कि यह भारत के आत्मविश्वास और वैश्विक मंच पर उसकी बढ़ती ताकत को दिखा रहा था. उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तान की दोगली नीतियों को बेनकाब किया, बल्कि यह भी दिखाया कि भारत की युवा पीढ़ी वैश्विक कूटनीति में किसी से कम नहीं.