Bullet Train: कब से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन? रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट
बुलेट ट्रेन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Indian Bullet Train: देश में जल्द बुलेट ट्रेन शुरू होने वाली है. इसके लिए अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इस कॉरिडोर में 320 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. इस कॉरिडोर से अहमदाबाद से मुंबई तक का सफर मात्र 2 घंटो में पूरा हो सकेगा. रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन के रूट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
2029 तक तैयार होगा अहमदाबाद-मुंबई रूट
बुलेट ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पहले चरण में गुजरात के सूरत और बिलिमोरा के बीच का 50 किलोमीटर का सेक्शन 2027 तक खुल जाएगा. वहीं दूसरे चरण में साल 2028 तक ठाणे-अहमदाबाद सेक्शन चालू हो जाएगा. अहमदाबाद से मुंबई तक का पूरा सेक्शन साल 2029 तक चालू हो पाएगा. इस दौरान रेल मंत्री ने सूरत स्टेशन का भी दौरा किया, जहां उन्होंने ट्रैक लगाने के काम और पहले ‘टर्नआउट’ (जहां पटरियाँ जुड़ती या अलग होती हैं) का निरीक्षण किया.
दो घंटे में पहुंचेंगे अहमदाबाद से मुंबई
पहले चरण के दौरान सूरत से बिलिमोरा 50 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है. वहीं अहमदाबाद-मुंबई कॉरिडोर 2029 तक बनकर तैयार हो जाएगा. अहमदाबाद-मुंबई काॅरिडोर तैयार हो जाने के बाद बुलेट ट्रेन पूरे रूट पर अराम से दौड़ सकेगी. बुलेट ट्रेन के शुरू होने के बाद अहमदाबाद से मुंबई तक का सफर करीब 2 घंटे में पूरा हो जाएगा.
क्या होगी बुलेट ट्रेन की स्पीड?
बता दें कि इस परियोजना की मुख्य लाइन को 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए बनाया गया है. लूप लाइन में ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया है. इसमें ट्रैक के साथ कंपन सोखने वाले सिस्टम और तेज हवाओं व भूकंप से निपटने के लिए खास सुरक्षा उपाय शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: जम्मू से श्रीनगर के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे ने दिया बड़ा अपडेट
क्षेत्र को होगा विकास
रेल मंत्री ने बताया, “इस परियोजना से कॉरिडोर के किनारे बसे बड़े शहरों की अर्थव्यवस्थाएं आपस में जुड़ेंगी और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा. यह जापान के हाई-स्पीड रेल अनुभव जैसा ही होगा. उन्होंने यह भी बताया कि BJP के घोषणापत्र में देश के अन्य हिस्सों में चार और बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाने की योजना है.”