MP News: मऊगंज में युवक को गाली देकर धमकाने का मामला, सीएम मोहन यादव के निर्देश पर तहसीलदार सस्पेंड

MP News: इसके साथ ही युवक को गाली दे रहे हैं और धमकाते नजर आ रहे हैं. अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से का प्रभारी तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है
Mauganj: Case of indecency with a youth, CM Mohan Yadav's order, in-charge Tehsildar suspended

सीएम मोहन यादव की सख्ती के बाद मऊगंज प्रभारी तहसीलदार सस्पेंड

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज के प्रभारी तहसीलदार वीरेंद्र कुमार पटेल का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में वे एक युवक को आपत्तिजनक शब्दों कहते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही युवक को गाली दे रहे हैं और धमकाते नजर आ रहे हैं. अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से का प्रभारी तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

पिछले कई दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मऊगंज के प्रभारी तहसीलदार वीरेंद्र कुमार पटेल एक युवक के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. उसे भद्दी गालियां दे रहे हैं और कॉलर पकड़कर धमकाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, प्रभारी तहसीलदार गनिगमा गांव में एक पक्ष को जमीन का कब्जा दिलाने के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. किसी बात को लेकर वहां किसानों से विवाद हो गया. कहासुनी हो गई और बात गाली-गलौज पर आ गई. वीरेंद्र पटेल ने शख्स की शर्ट का कॉलर पकड़ा और धमकाने लगे. वहां मौजूद अन्य लोगों ने तहसीलदार पर अभद्रता का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: MP News: सीएम मोहन यादव ने किया ‘हर घर स्वदेशी’ का आह्वान, छोटी दुकानों से सामान खरीदने की अपील की

रीवा कमिश्नर ने की कार्रवाई

पीड़ित किसानों का नाम सुषमेश पांडे और कौशलेश प्रजापति बताया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रभारी तहसीलदार ने बेवजह हाथापाई की गई. रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र कुमार पटेल को सस्पेंड कर दिया है. मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 और मध्य प्रदेश सिविल सेवा 1966 के नियम 9(1) के तहत कार्रवाई की गई है. निलंबन की अवधि के दौरान वीरेंद्र कुमार को मऊगंज कलेक्टर कार्यालय में तैनात किया जाएगा. पटेल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें