Indore: आस्था के साथ खिलवाड़, नवरात्रि महोत्सव के गरबा पंडाल में मांस मछली की दुकान, हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद हटाया
गरबा पंडाल में मांस-मछली के स्टॉल के बाद हिंदूवादी संगठन भड़क गए.
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में नवरात्रि में आस्था के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. नवरात्रि के 9 दिनों में हिंदू मान्यताओं के अनुसार मांस-मछली और मंदिरा का सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित रहता है. लेकिन इसके बावजूद बावजूद भी बंगाली क्लब चिड़िया घर के सामने हनुमान मंदिर परिसर मे नवरात्रि महोत्सव के गरबा पांडाल में मांस मछली की दुकान स्टाल लगाकर बेचा जा रहा है. जिसको लेकर हिंदूवादी संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
हिंदू संगठनों के विरोध के बाद हटाई गई दुकानें
पूरा मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर परिसर का है. यहां वरात्रि महोत्सव के गरबा पांडाल में मांस-मछली की दुकान स्टाल लगाकर बेचा जा रहा था. जबकि बंगाली क्लब के अंदर ही हनुमान जी, गणेश जी, शिव-पार्वती की मूर्ति विराजमान हैं. लेकिन इसके बावजूद भी बंगाली क्लब में मांस-मछली की पार्टी मनाई जा रही है.
सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के सुमित हार्डिया अपने साथियों के साथ बंगाली क्लब पहुंच गए. हिंदू जागरण मंच के विरोध के बाद हनुमान मंदिर परिसर से मांस-मछली की दुकानें हटाई गईं. इसके साथ ही इस तरह का कृत्य दोबारा ना करने की चेतावनी दी है.
नवरात्रि पर मांस-मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश
राजधानी भोपाल में नगर निगम ने नवरात्रि के दौरान शहरभर में मांस और मटन की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया हुआ है. इस आदेश का हिंदू उत्सव समिति ने स्वागत किया था. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुओं के सभी प्रमुख त्योहारों पर मांस और मटन की दुकानें बंद रहनी चाहिए. साथ ही उन्होंने त्योहारों पर शराब की दुकानों को भी बंद करने की मांग की है.