मुरैना में ऑनर किलिंग से सनसनी! लव अफेयर से गुस्सा पिता ने बेटी के सिर में मारी गोली, आत्महत्या बताकर लाश को नदी में फेंकी
कॉन्सेप्ट इमेज
MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बेटी के लव अफेयर से गुस्सा पिता ने बेटी के सिर पर गोली मारी दी. वारदात को छिपाने के लिए परिवार ने लाश को कुंवारी नदी में फेंक दिया, ताकि किसी को इस बारे में पता ना चले. शनिवार को अजान शख्स ने पुलिस से लड़की के गुम होने की बात बताई. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.
पिता और भाई ने मिलकर फेंका शव
जांच में सामने आया कि दिव्या की हत्या उसके पिता बंटू सिकरवार ने की थी. हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए उसका नाबालिग भाई भी पिता के साथ गया और दोनों ने शव को नदी में फेंका. इतना ही नहीं, शव को घर से नदी तक ले जाने और छिपाने में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है. पुलिस ने कॉल डिटेल्स और मोबाइल टावर लोकेशन से इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान की तैयारी शुरू कर दी है.
मां के बदले बयान ने बढ़ाया संदेह
घटना में दिव्या की मां गुड़िया की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है. पूछताछ में वह बार-बार अपने बयान बदल रही थी, जिससे पुलिस को यकीन हो गया कि मां को भी हत्या की जानकारी थी या उसने सहमति दी थी.
हत्या के बाद घर में सफाई
हत्या के अगले ही दिन आरोपी बंटू अपने घर लौटा और घर की जमकर सफाई करवाई. मोहल्लेवालों ने जब पूछा तो कहा गया कि “बुधवार शुद्धि के लिए अच्छा दिन होता है.” इसके बाद दिव्या के भाई और बहन को रिश्तेदारों के घर भेज दिया. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बंटू का स्वभाव दबंग था और उसकी गांव में किसी से नहीं बनती थी.
गोपनीय चिट्ठी ने खोला राज
मामले की जानकारी पुलिस तक तभी पहुंची, जब बंटू और उसके परिवार को अच्छी तरह जानने वाले एक युवक ने गोपनीय चिट्ठी लिखकर पुलिस को सूचना दी. यदि यह सूचना समय पर न मिलती तो मामला और दब सकता था.
भाई भी बना साक्ष्य मिटाने का आरोपी
दिव्या का नाबालिग भाई, जो उसी के साथ स्कूल की एक ही कक्षा में पढ़ता था, हत्या के बाद पिता के साथ शव फेंकने में गया. इस दौरान दिव्या की 12 साल की बहन भी मौजूद थी, जो अब सदमे में है. हत्या के बाद बंटू ने अपने बेटे और बेटी दोनों को रिश्तेदारी भेज दिया.
पुलिस बनी फरियादी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने समझा कि यदि परिवार फरियादी बने तो दोष सिद्ध होने पर वे बयान बदल सकते हैं. इसलिए थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला ने खुद फरियादी बनकर मर्ग कायम किया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गनशॉट की पुष्टि के बाद बंटू सिकरवार पर हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है, जबकि मां, भाई और अन्य सहयोगियों पर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगेगा.