यूपी में योगी-अखिलेश के बाद एमपी में लगे ‘I Love Rahul Gandhi’ के पोस्टर, कांग्रेस नेता ने पार्टी दफ्तर के बाहर लगवाया
भोपाल: कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगा 'आई लव राहुल गांधी' का पोस्टर
MP News: पूरे देश में पोस्टर वॉर चल रहा है, जहां एक पक्ष ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर लगा रहा है तो वहीं दूसरा पक्ष ‘आई लव महादेव’, ‘आई लव राम’ के पोस्टर्स लगा रहा है. ये लड़ाई केवल यहीं तक नहीं थमी है, अब ये राजनीतिक बन गई है. उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन में पोस्टर लग रहे हैं. अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पोस्टर लगा है.
‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर के बीचों बीच ‘आई लव इंडिया’ और ‘आई लव राहुल गांधी’ लिखा हुआ है. इसके नीचे ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ लिखा हुआ है. इस पोस्टर के दाहिने हिस्से में राहुल गांधी की फोटो और बाईं ओर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की फोटो लगाई गई. इस पोस्टर में सबसे नीचे ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ लिखा हुआ है. बाईं ओर सबसे नीचे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे का नाम और तस्वीर लगी हुई है.
‘आई लव राम’ के पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन
भोपाल के मिसरोद की हिंदू उत्सव समिति में ‘आई लव राम’ की मुहिम पर दशहरा मनाने की अपील की है. समिति ने कहा कि यह दशहरा ‘आई लव राम’ के बैनर पोस्टरों से प्रारम्भ होगा. दशहरे के पूर्व रामदल और रावणदल नगर भ्रमण पर निकलते है, इस भ्रमण में आई लव राम की थीम पर राम रावण दल की झांकी निकाली जाएगी.
इसके बाद रामलीला का मंचन होगा. उसमें भी विशेष रूप से ‘आई लव राम’ की मुहिम देखने को मिलेगी. रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाथ के पुतले का दहन करने जायेंगे.