MP Monsoon: एमपी में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 7 जिलों में हेवी रेन का यलो अलर्ट, दशहरे पर हो सकती है बारिश
मध्य प्रदेश मानसून
MP Monsoon: मध्य प्रदेश में कई शहरों में तेज तो कई हल्की बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही बारिश का एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है. इस सिस्टम की वजह से एक बार फिर प्रदेश के बड़े हिस्से में बारिश हो सकती है. सोमवार को राजधानी भोपाल, दतिया, खरगोन, बड़वानी, मंडला और सागर में बारिश हुई. ग्वालियर-चंबल संभाग से मानसून की विदाई हो चुकी है. इसके बावजूद ग्वालियर में 29 सितंबर को 9 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई.
7 जिलों में हेवी रेन का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और आगर मालवा में हेवी रेन का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं. भोपाल, विदिशा, रायसेन, कटनी, जबलपुर, श्योपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बालाघाट, दमोह, पन्ना, इंदौर समेत 30 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक दशहरे पर बारिश हो सकती है.
6 अक्टूबर तक मानसून की विदाई
प्रदेश के 12 जिलों नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर और दतिया से मानसून की विदाई हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार 6 अक्टूबर तक प्रदेश से मानसून विदाई ले लेता है. राज्य में बारिश का नया सिस्टम एक्टिव होने की वजह से विदाई में देरी हो सकती है. वहीं लौटते हुए मानसून से भी प्रदेश में बारिश होगी.
प्रदेश में अब तक 45.1 इंच बारिश हुई
एमपी में मानसून की एंट्री 16 जून को हुई थी, 29 सितंबर तक राज्य में औसत बारिश 45.1 इंच हो चुकी है, जो सामान्य से 7.8 इंच ज्यादा है. इस हिसाब से देखें तो अब तक 22 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश गुना में 65.63 इंच रिकॉर्ड की गई है. सबसे कम बारिश शाजापुर में रिकॉर्ड की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश का सर्वाधिक तापमान ग्वालियर में 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान खरगोन में 20 डिग्री दर्ज किया गया.