Whatsapp को पीछे छोड़ नंबर 1 बना देसी मैसेजिंग ऐप, जानिए Arattai का क्‍या है मतलब

Arattai vs WhatsApp: इस ऐप को जोहो कॉर्पोरेशन ने साल 2021 में लॉन्च किया था लेकिन उस समय इसे लोकप्रियता नहीं मिली. वहीं केंद्रीय मंत्री की अपील के बाद इस ऐप की लोकप्रियता में तेजी आई और अब ये ऐप Whatsapp को टक्कर दे रहा है.
Arattai App Logo & Tamil Word Meaning

अराट्टई ऐप

Arattai Messaging App: भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho का Arattai Messaging App कुछ दिनों से खूब चर्चा में है. बीते तीन दिनों में इस ऐप में काफी यूजर्स ने साइन-अप किया है. कुछ दिनों पहले तक इस ऐप पर रोजाना लगभग 3 हजार एक्टिव यूजर्स थे. वहीं अब इसकी संख्या कई गुना बढ़कर 3.5 लाख पहुंच चुकी है. इस ऐप ने Whatsapp को पछाड़कर प्‍ले स्‍टोर पर नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है.

नंबर 1 बना देसी ऐप

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अपील के बाद से लोग देशी मैसेजिंग ऐप अराटाई को तेजी से डाउनलोड कर रहे हैं. डाउनलोड में बढ़ोतरी के बाद अब ये प्ले स्टोर पर पहले स्थान पर पहुंच गया है. कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी की उनका ऐप सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में पहले स्थान पर पहुंच गया है.

Arattai का मतलब क्या ?

Arattai शब्द को तमिल भाषा से लिया गया है. तमिल शब्द अराटाई का मतलब होता है अनौपचारिक बातचीत. इस ऐप को जोहो कॉर्पोरेशन ने साल 2021 में लॉन्च किया था लेकिन उस समय इसे लोकप्रियता नहीं मिली. वहीं केंद्रीय मंत्री की अपील के बाद इस ऐप की लोकप्रियता में तेजी आई और अब ये ऐप Whatsapp को टक्कर दे रहा है.

ये भी पढ़ें: Zoho Arattai App: अब Whatsapp को टक्कर देगा Zoho का मैसेजिंग ऐप, जानिए फीचर्स

कैसे खास है ये ऐप?

इस ऐप में आपको Whatsapp की ही तरह फीचर्स दिए जाते हैं. इसमें आप किसी भी कांटेक्ट को टेक्स्ट और वॉयस मैसेज भेज सकते हैं. बात करें लाइव कॉलिंग की तो आप इसमें ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. तो वहीं ऐप में व्हाट्सएप की ही तरह चैनल उपलब्ध है जिससे आप बड़ी ऑडियंस तक पोस्ट शेयर कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें आप फोटो, डॉक्यूमेंट या 24 घंटे के लिए अस्थायी स्टोरी भी शेयर कर सकते हैं. खास बात है कि ये ऐप एक लो बैंडविड्थ ऑप्टिमाइजेशन पर काम करता है, जिससे ये लो एंड फोन पर भी आसानी से काम करता है. 

ज़रूर पढ़ें