Ladli Behna Yojana: इस दिन लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपए, तारीख हो गई कन्फर्म
लाडली बहना योजना
Ladli Behna Yojana Latest Update: आज से अक्टूबर महीने की शुरुआत हो गई है. यह महीना त्योहारी महीना है. ऐसे में मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त का इंतजार है. इस बार बहनों को इस किस्त का इसलिए भी इंतजार है क्योंकि इस बार से 1250 रुपए की जगह खाते में 1500 रुपए आएंगे. CM मोहन यादव ने इस योजना का लाभ उठा रही महिलाओं को किस्त का लेटेस्ट अपडेट दिया है.
कब खाते में आएंगे 1500 रुपए?
शारदीय नवरात्र के मौके पर CM मोहन यादव उज्जैन में विभिन्न गरबा उत्सवों में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने माता रानी की आराधना कर प्रदेशवासियों के लिए समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की. साथ ही वहां उन्होंने प्रदेश की लाड़ली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की. उन्होंने कहा- ‘दिवाली की भाई दूज से लाडली बहनों के खातों में 1500 रुपए प्रति माह की राशि जमा की जाएगी.’ बता दें कि इस बार 23 अक्टूबर 2025 को भाई दूज है. ऐसे में लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए आएंगे.
CM मोहन ने की माता रानी की पूजा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवरात्रि पर्व के अंतिम चरण में देर रात शहर के विभिन्न गरबा उत्सवों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पारंपरिक धुनों पर माता रानी की पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य, सुख-शांति की कामना की. साथ ही, उन्होंने नवमी और दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं.
2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा
नागझिरी में महाकाल यूथ क्लब द्वारा आयोजित गरबा उत्सव में मुख्यमंत्री ने राज्य की लाड़ली बहनों के लिए एक बड़ी घोषणा की. इसके अलावा, उन्होंने पांड्याखेड़ी में गरबा संस्था को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की.
इस अवसर पर CM मोहन यादव ने गरबा और डांडिया जैसे आयोजनों को सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि उज्जैन अब इंदौर, देवास, पीथमपुर और मक्सी को मिलाकर एक मेट्रोपॉलिटन सिटी बन चुका है.