Bhopal: नशे में आए युवक-युवती, सुबह ही रावण का पुतला फूंककर भागे, Video
जलता हुआ रावण का पुतला
Bhopal News: भोपाल से एक बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां दशहरे से पहले ही रावण का पुतला जला दिया गया. दरअसल, भोपाल में एक युवक-युवती ने नशे की हालत में सुबह-सुबह सिगरेट से रावण के पुतले में आग लगा दी. जिसके बाद कार से फरार हो गए.
दशहरे से पहले रावण का पुतला जलाया गया
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बागमुगलिया क्षेत्र में दशहरे के उत्सव से पहले ही गजब की घटना हो गई. जहां अटल दशहरा उत्सव समिति ने आज शाम को दशहरा के कार्यक्रम का आयोजन किया था, लेकिन कुछ असमाजिक तत्वों ने सुबह-सुबह पुतले में आग लगाकर पूरे कार्यक्रम पर पानी फेर दिया.
चश्मदीदों ने क्या बताया?
आस-पास के रहने वाले लोगों ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे ग्राउंड में एक लाल रंग की बिना नंबर की कार रूकी, जिसमें 3 युवक और 1 युवती सवार थे. तभी कार से एक युवक दौड़ते हुए रावण के पुतले की तरफ गया और पुतले में आग लगा दी. आग लगाते ही युवक भागकर कार में बैठ कर अपने साथियों के साथ भाग गया. वहीं रावण का पुतला जल उठा, सुबह-सुबह आतिशबाजी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग चौंक गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये घटना इतनी जल्दबाजी में हुई कि वे लोग चाहकर भी रोक नहीं पाए. घटना के तुरंत बाद समिति के अधिकारियों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया.
रात भर पार्टी करने के बाद कार से पहुंचे नशे मे चूर युवक युवतियों ने करीब 50 फुट ऊँचे रावण के पुतले को सुबह सुबह ही फूका!
— [email protected] (@farhanayyubid) October 2, 2025
भोपाल के बाग मुगलिया क्षेत्र मे लोगों ने बताया की युवक युवतियाँ आपस मे झगड़ा कर रहे थे फिर उनमे से कोई बोला की रावण कैसे बच गया।
लाइटर से लगाई आग और निकल भागे pic.twitter.com/AdS5PJFkFD
रावण दहन को लेकर लोगों में थी उत्साह
समिति के सदस्य ने बताया कि आज शाम को होने वाले रावण दहन को लेकर समिति समेत सभी लोगों मे काफी उत्साह था. भारी संख्या में लोग शामिल होने वाले थे लेकिन असमाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम देकर पूरे कार्यक्रम को बिगाड़ दिया.
ये भी पढ़ें-Dussehra 2025: इंदौर में 111 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन, 250 फीट लंबी लंका भी होगी राख
पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है
पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने भी चश्मदीदों के गवाहों और सुरागों के बुनियाद पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस अभी उस कार की तलाश में जुटी है, जिससे आकर युवक-युवती ने आकर पूरे कार्यक्रम पर पानी फेर दिया.