MP News: सीएम मोहन यादव किसानों को वितरित करेंगे राहत राशि, शाम को असम रवाना होंगे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(File Photo)
MP News: CM मोहन यादव आज किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. जहां वे सुबह 11 बजे किसानों को राहत राशि का वितरण करेंगे. प्राकृतिक आपदा से हुई फसल क्षति की राहत राशि ट्रांसफर करेंगे.
मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से सिंगल क्लिक के जरिए किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर करेंगे. दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम पथ गमन एवं भगवान श्रीराम राजा लोक ओरछा की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद 7 बजे असम के लिए रवाना होंगे. रात 9 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रम शामिल होंगे, यही रात्रि विश्राम भी करेंगे.
शाम को असम रवाना होंगे CM मोहन यादव
CM मोहन यादव आज शाम 7 बजे भोपाल से गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे. जहां गुवाहाटी में नॉर्थ ईस्ट राज्यों के निवेशकों से चर्चा करेंगे. इसके तहत वे नॉर्थ ईस्ट राज्यों के निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश करने निमंत्रण देंगे. इस दौरान नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों के उद्योगपतियों के साथ CM की बैठक होगी.
खबर में अपडेट जारी है….