Indore New Direct Flights: इंदौर से 6 शहरों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, जोधपुर-मुंबई जाना होगा आसान, देखिए शेड्यूल

Indore Airport New Direct Flights: अभी इंदौर एयरपोर्ट से कुल 84 उड़ानों का संचालन हो रहा है, जिनमें सबसे अधिक फ्लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस की हैं. विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद यह संख्या 100 के करीब पहुंच सकती है.
Indore Airport

इंदौर एयरपोर्ट से 6 नई फ्लाइटस होंगी शुरू

Indore Airport New Direct Flights: हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां इंडिगो एयरलाइंस यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. अगर आप भी हवाई जहाज से यात्रा करते हैं तो जानिए किन नए नए शहरों के लिए फ्लाइट संचालित होने वाली है.

6 नई शहरों के लिए सीधी फ्लाइट होगी शुरू

इंडिगो एयरलाइंस ने हाल ही में एक घोषणा की है, जिसमें इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू की जा रही है. ये फ्लाइट्स 26 अक्टूबर से शुरू होंगी. विंटर शेड्यूल में नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक के लिए अब फ्लाइट चलेगी.

इन शहरों के लिए बुकिंग शुरू

जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस ने जोधपुर, उदयपुर, जम्मू और नासिक के लिए फ्लाइट्स की घोषणा के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है. वहीं नवी मुंबई और रीवा के लिए अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक नवी मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट की घोषणा 8 अक्टूबर के बाद की जाएगी.

इंदौर से जोधपुर के बीच ये रहेगा शेड्यूल

इंदौर से जोधपुर के लिए रोजाना फ्लाइट चलेगी. उड़ान संख्या: 6E-7359/7358 इंदौर से सुबह 11:40 बजे रावण होगी, जो जोधपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 1:10 बजे पहुंचेगी. वहीं जोधपुर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी जो इंदौर एयरपोर्ट पर दोपहर 2:50 बजे पहुंचेगी. अगर किराये की बात करें तो 7,356 रुपये से 8,931 रुपये तक रहेगा.

इंदौर से उदयपुर के बीच शेड्यूल

इंदौर से उदयपुर के लिए फ्लाइट रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. उड़ान संख्या 6E-7424/7438 इंदौर से उदयपुर के के लिए 1:30 बजे रवाना होगी, जो 2:30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. वहीं उदयपुर से 2:50 बजे फ्लाइट वापिस होगी, जो इंदौर एयरपोर्ट पर 4:15 बजे पहुंचेगी. इसका किराया 4,468 रुपये से 6,043 तक रहेगा.

जम्मू के लिए क्या होगी टाइमिंग

इंदौर से जम्मू के बीच सीधी फ्लाइट चलेगी. यह फ्लाइट रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. उड़ान संख्या 6E-6331/6332 इंदौर से सुबह 9:55 बजे जम्मू के लिए रवाना होगी, जो 11:40 बजे जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. वहीं जम्मू से 12:55 बजे वापिस होगी, जो 2:35 बजे इंदौर पहुंचेगी. अगर किराये कि बाते करे तो इसका किराया 7,151 रुपये से 8,726 रुपये तक रहने वाला है.

इंदौर से नासिक के बीच तीन दिन फ्लाइट सेवा

इंदौर से नासिक के बीच सीधी फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन उड़ान भरेगी. यह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन चलेगी. उड़ान संख्या 6E-7154/7187 इंदौर एयरपोर्ट से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी, जो 2:40 बजे नासिक एयरपोर्ट तक पहुंचेगी. वहीं वापसी में नासिक से 3:00 बजे उड़ान भरकर 4:15 बजे इंदौर पहुंचेगी. इंदौर से नासिक के बीच 3,208 रुपये से 4,783 रुपये तक रहने वाला है.

शारजाह के लिए हर दिन फ्लाइट

इंदौर से शारजाह के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट अब सप्ताह के सभी दिन मिलेगी. वहीं इसके समय में भी परिवर्तन किया गया है.

नई समय सारणी के अनुसार सीधी फ्लाइट 26 अक्टूबर से से चलेगी. इंदौर एयरपोर्ट से सुबह 10:10 बजे रवाना होगी और शारजाह दोपहर 12:05 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में शरहाज से दोपहर 1:05 बजे चलेगी तो इंदौर एयरपोर्ट पर शाम 5:50 बजे पहुंचेगी.

एयरपोर्ट 24 घंटे रहेगा चालू

एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिनकांत सेठ ने बताया कि फिलहाल रनवे के निर्माण कार्य के कारण रात की उड़ानों पर रोक है. लेकिन यह काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए चालू किया जाएगा. इससे उड़ानों की संख्या 100 प्रतिदिन तक पहुंचने की संभावना है.

नवी मुंबई और रीवा के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट

नवी मुंबई के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी पर काम अंतिम चरण में है. इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस दोनों को उड़ानों की अनुमति मिल चुकी है. रीवा के लिए जल्द ही फ्लाइट मिलेगी. एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि सभी प्रस्तावों को अनुमति दी जा चुकी है.

इंदौर का इन शहरों से होगा सीधा कनेक्शन

26 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल में नई उड़ानों के शुरू होने के बाद इंदौर से सीधा हवाई संपर्क मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, गाजियाबाद, चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, रायपुर, नागपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, जबलपुर, रीवा, गोंदिया, नासिक और शारजाह जैसे शहरों से हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-Festival Special Trains: त्योहारों पर यात्रियों को रेलवे की सौगात, भोपाल मंडल में चलेगी 5 स्‍पेशल ट्रेनें, जानें रूट और शेड्यूल

अभी 84 उड़ानों का संचालन हो रहा है

अभी इंदौर एयरपोर्ट से कुल 84 उड़ानों का संचालन हो रहा है, जिनमें सबसे अधिक फ्लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस की हैं. विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद यह संख्या 100 के करीब पहुंच सकती है.

ज़रूर पढ़ें