Hero Splendor से Bajaj Platina तक, इस Festive सीजन में खरीदें ये 5 सस्ती Bikes, जानें कीमत

Buy Cheap Bikes: Bajaj Platina 100 को इस सेगमेंट की सबसे आरामदायक बाइक माना जाता है. जोकि इसके मुलायम सस्पेंशन की वजह से है. इसका 102cc का इंजन 7.9 bhp पावर और 8.3 Nm टॉर्क देता है. ये बाइक 75 kmpl का शानदार माइलेज देती है.
Hero Splendor Bike

हीरो स्प्लेंडर बाइक

Buy Cheap Bikes: भारत का टू-व्हीलर मार्केट दुनिया में सबसे बड़ा है, जहां हर महीने लाखों बाइक्स और स्कूटर बिकते हैं. खासतौर पर 100 से 125 CC सेगमेंट भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद है क्योंकि ये बाइक्स सस्ती सोने के साथ ही जबरदस्त माइलेज भी देती हैं. चाहे ऑफिस जाना हो, कॉलेज या रोजमर्रा के कामों के लिए, ये बाइक्स सबसे भरोसेमंद हैं. इसलिए आज गाड़ी गुरु में हम आपके लिए लाए हैं TOP 5 किफायती बाइक्स जो इस फेस्टिव सीजन आप खरीद सकते हैं.

TVS Sport स्टाइलिश बाइक

TVS Sport 100cc सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश बाइक मानी जाती है. इसकी कीमत 58,200 से शुरू होती है. 8.19 PS पावर और 8.3 Nm टॉर्क के साथ इसमें 109.7cc इंजन है. यह बाइक लगभग 70 kmpl तक का माइलेज देती है. एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ 112 किग्रा की यह बाइक काफी आसानी से हैंडल की जा सकती है.

Hero HF Deluxe में i3S टेक्नोलॉजी

Hero HF Deluxe को भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में आती है. 58,020 की शुरुआती कीमत के साथ इसमें इसमें 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो 8.02 PS पावर देता है. इस बाइक की खासियत Hero की i3S टेक्नोलॉजी है, जो इसे लगबग 70 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम बनाती है. इसमें ट्यूबलेस टायर, ड्रम ब्रेक्स और 805 mm सीट हाइट है, जो स्पेशली छोटे कद के राइडर्स के लिए बहुत अच्छी है.

जानिए Bajaj Platina 100 की खासियत

Bajaj Platina 100 को इस सेगमेंट की सबसे आरामदायक बाइक माना जाता है, जो इसके मुलायम सस्पेंशन की वजह से है. इसका 102cc का इंजन 7.9 bhp पावर और 8.3 Nm टॉर्क देता है. ये बाइक 75 kmpl का शानदार माइलेज देती है. इसमें LED DRL, एलॉय व्हील्स और 200mm ग्राउंड क्लीयरेंस है. 65, 400 की शुरआती कीमत के साथ इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिलता है और इसका पतला और एरोडायनामिक डिजाइन लंबी राइड्स के लिए परफेक्ट है.

Honda Shine 100 में CBS की सुविधा

Honda Shine 100, हौंडा की सबसे सस्ती बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 63,191 है. इसका 98.98cc का इंजन 7.38 PS पावर और करीब 67.5 kmpl माइलेज देता है. Shine 100 में CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम), ब्लैक एलॉय व्हील्स और लॉन्ग सीट दी गई है. और इसका वज़न सिर्फ 99 किग्रा है, जो इसे बेहद हल्का और राइडिंग के लिए बेहतर बनाता है.

ये भी पढ़ें-Vivo V60e 5G इस दिन भारत में होगा लॉन्च, 200 MP कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ है खास

मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक

Hero Splendor को भारतीय बाइक मार्केट का शहंशाह कहा जाता है. इसका 97.2cc इंजन 7.91 bhp पावर देता है और i3S टेक्नोलॉजी के साथ 70 kmpl का शानदार माइलेज इसमें मिल जाता है. Splendor में USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल-एनालॉग कंसोल और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. वेरिएंट्स में Splendor Plus, i3S और XTEC शामिल हैं. इसकी टॉप स्पीड 87 kmph है, जो शहर और हाईवे दोनों पर बेहतर प्रदर्शन करती है और आप इसे 73,764 की शुरुआती कीमत में अपने घर ला सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें