Chhattisgarh: अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन, बस्तर दशहरा मेले में करेंगे शिरकत, महिलाओं को देंगे सौगात
छत्तीसगढ़ के दौरे पर अमित शाह
Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं, जिसके तहत कल देर रात वे रायपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री साय ने गृहमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. वहीं आज गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा मेले में शामिल होंगे. इसके साथ ही महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे.
बस्तर दशहरा मेले में शामिल होंगे अमित शाह
आज यानी 4 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा मेले में शामिल होंगे. वे सुबह 11:00 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. 12:10 बजे जगदलपुर में माता दंतेश्वरी के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. 12:35 बजे सिरहासार भवन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा का हिस्सा बनेंगे. इस दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था BSF और पुलिस प्रशासन की देखरेख में रहेगी.
महतारी वंदन योजना की किस्त करेंगे जारी
गृहमंत्री महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं को सौगात देंगे. जहां वे 65 लाख महिलाओं के खाते में सीधे 606.94 करोड़ रुपये की राशि को ट्रांसफर करेंगे. इसके पहले CM विष्णु देव साय ने रायगढ़ के खरसिया में महतारी वंदन की 19वीं किस्त जारी की थी.
ये भी पढ़ें- बीजापुर मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
‘मिशन 2026’ की समीक्षा करेंगे अमित शाह
बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. बस्तर दशहरा समिति ने गृहमंत्री को दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार में शामिल होने का निमंत्रण दिया था. जिसके बाद गृहमंत्री यहां पहुंच रहे हैं. सभी को इंतजार है कि जनसभा को संबोधित करने के दौरान वे नक्सलियों की शांति वार्ता को लेकर क्या बोलेंगे. बताया जा रहा है कि यहां अमित शाह ‘मिशन 2026’ के तहत नक्सल उन्मूलन की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. प्रतिनिधियों से संवाद के अलावा नक्सल उन्मूलन की रिपोर्ट वे अफसरों से लेंगे.