भोपाल नगर निगम की अनोखी पहल, दुर्गा पंडालों में चढ़ाए नींबूओं से तैयार होगा स्प्रे, तालाब-कुंडों की होगी सफाई

MP News: नगर निगम के एक अफसर के मुताबिक नवरात्रि में शहर के अलग-अलग दुर्गा पंडालों से करीब 2 टन से अधिक नींबू इकट्ठा किए गए हैं. इनसे लगभग 10 हजार लीटर बायो एंजाइम स्प्रे बनाया जाएगा. इस स्प्रे में संतरे के छिलके और गुड़ को मिलाया जाएगा. इस स्प्रे को तालाब और कुंडों में डाला जाएगा. इससे पानी साफ होगा
Bhopal Municipal Corporation's initiative to collect lemons from Durga pandals to make bio-enzyme spray

भोपाल नगर निगम की पहल, दुर्गा पंडालों से नींबू इकट्ठा कर बायो एंजाइम स्प्रे बनाया जाएगा

MP News: भोपाल नगर निगम ने पर्यावरण को बचाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. दुर्गा पंडालों में चढ़ाए नींबू अब फेंके नहीं जाएंगे. नगर निगम इन नींबूओं को इकट्ठा करेगा, इससे बायो एंजाइम तैयार किया जाएगा. इसे स्प्रे की तरह इस्तेमाल किया जाएगा और तालाब एवं कुंडों की सफाई की जाएगी. शहर में इस बार लगभग 5 हजार दुर्गा पंडाल लगे थे, जिनसे नींबू इकट्ठा किए जाएंगे.

‘वेस्ट टू वेल्थ’ इनोवेशन के तहत होगा काम

दरअसल, भोपाल नगर निगम ‘वेस्ट टू वेल्थ’ अभियान चला रही है. इस अभियान से कचरा या पुरानी चीजों से वैल्यूएबल प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे. इसी के तहत शहर के अलग-अलग दुर्गा पंडालों से नींबूओं को इकट्ठा किया जाएगा. इससे एक स्प्रे तैयार किया जाएगा. इस बायो एंजाइम स्प्रे से तालाबों और कुंडों की सफाई की जाएगी.

10 हजार लीटर स्प्रे तैयार किया जाएगा

नगर निगम के एक अफसर के मुताबिक नवरात्रि में शहर के अलग-अलग दुर्गा पंडालों से करीब 2 टन से अधिक नींबू इकट्ठा किए गए हैं. इनसे लगभग 10 हजार लीटर बायोएंजाइम स्प्रे बनाया जाएगा. इस स्प्रे में संतरे के छिलके और गुड़ को मिलाया जाएगा. इस स्प्रे को तालाब और कुंडों में डाला जाएगा. इससे पानी साफ होगा.

ये भी पढ़ें: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई, 7500 पदों पर होनी है रिक्रूटमेंट

इस स्प्रे से क्या फायदा होगा?

इस प्रयोग की शुरुआत गणेश उत्सव के समय हुई थी, लेकिन उस समय इतने नींबू इकट्ठा नहीं हो पाए थे. इस स्प्रे का उपयोग जिस पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है यानी प्रदूषित हो में किया जाएगा. नींबू से निर्मित बायो एंजाइम प्राकृतिक तरीके से तालाब और कुंडों को साफ करता है. इसके साथ ही इसका इस्तेमाल कपड़े धोने और बर्तन धोने में किया जा सकता है.

ज़रूर पढ़ें