CM मोहन यादव ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की, इन्वेस्टमेंट को लेकर हुई चर्चा
सीएम डॉ मोहन यादव ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की.
CM Mohan Yadav Assam Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को असम के दौरे पर हैं. गुवाहाटी में उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान दोनों मुख्यमंत्री के बीच मध्य प्रदेश और असम में इन्वेस्टमेंट को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही दोनों के बीच मध्य प्रदेश और असम के बीच वाइल्डलाइफ को बढ़ावा देने को लेकर भी बातचीत हुई.
‘मध्य प्रदेश निवेश के लिए सबसे बेहतर’
इसके पहले रविवार को मुख्यमंत्री ने असम के निवेशकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और असम का 5 हजार साल पुराना रिश्ता है. उन्होंने निवेशकों से कहा, ‘मध्य प्रदेश निवेश के लिए सबसे उपयुक्त है. देश के मध्य में होने के साथ ही यहां बिजली पानी, श्रम शक्ति के अलावा तमाम संसाधन उपलब्ध हैं. मध्य प्रदेश में परिस्थितियों का लाभ उठाएं और वहां आकर निर्माण इकाइयां स्थापित करें. सरकार की तरफ से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा.’
‘MP का चीता और असम का गेंडा साथ-साथ दौड़ेंगे‘
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुवाहाटी में ‘इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज़ इन मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘दोनों राज्यों में काफी समानता है. मध्य प्रदेश असम को घड़ियाल और मगरमच्छ दे सकता है और असम हमको गेंडा दे सकता है. एमपी का चीता और असम का गेंडा दोनों साथ-साथ दौड़ेंगे.’
ये भी पढ़ें: Indore: ‘माता-पिता अपने बच्चों के कोचिंग और जिम चेक करें’, BJP विधायक गोलू शुक्ला बोले- जिहादियों का खात्मा करेंगे