“हम बनाएंगे सरकार, मैं बनूंगा डिप्टी CM”, अभी से ही ‘लालू के लाल’ की टेंशन बढ़ा रहे हैं मुकेश सहनी!
मुकेश सहनी (File Photo)
Mahagathbandhan Deputy CM: बिहार की सियासत में हलचल मची है. विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान होने से ठीक पहले विपक्षी महागठबंधन में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. रविवार को तेजस्वी यादव के घर हुई मैराथन बैठक के बाद विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया मुकेश सहनी ने बड़ा दावा किया है. सहनी ने कहा, “महागठबंधन की सरकार बनेगी और डिप्टी सीएम मैं ही बनूंगा.” उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में नया रंग भर दिया है.
तेजस्वी के घर सियासी मंथन
पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर रविवार शाम को महागठबंधन की अहम बैठक हुई, जो पूरे पांच घंटे चली. इस सियासी मंथन में RJD, कांग्रेस, VIP और वामदलों के बड़े नेता शामिल थे. सीट बंटवारे से लेकर रणनीति तक, सब पर गहरी चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने पर सभी दलों में सहमति बन चुकी है. लेकिन सारा लाइमलाइट लूट लिया मुकेश सहनी ने, जिन्होंने न सिर्फ सरकार बनाने का भरोसा जताया, बल्कि डिप्टी सीएम की कुर्सी पर भी अपनी दावेदारी ठोक दी.
सहनी ने पत्रकारों से बातचीत में बड़े ही जोश के साथ कहा, “शुभ-शुभ बोलो यार. हम सरकार बनाएंगे और डिप्टी सीएम भी हम ही बनेंगे.” उनके इस कॉन्फिडेंस ने सियासी गलियारों में हंगामा मचा दिया. हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इसे हल्के अंदाज में टालते हुए कहा, “अरे, ये सब अंदर की बातें हैं. अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ.”
यह भी पढ़ें: Darjeeling Landslide: दार्जिलिंग में कुदरत का कहर, लैंडस्लाइड से 23 की मौत, सिक्किम से टूटा संपर्क
सीट बंटवारे का ऐलान जल्द
महागठबंधन के नेता 6 अक्टूबर को फिर से मिल रहे हैं और सूत्रों की मानें तो अगले दो दिनों में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की लिस्ट पर आधिकारिक ऐलान हो सकता है. वामदल के नेता अजय कुमार ने दावा किया कि सीटों का बंटवारा लगभग फाइनल है और 7 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी डिटेल सामने आ सकती है. CPI(M) के ललन चौधरी ने भी साफ किया कि तेजस्वी ही CM फेस होंगे और इस पर कोई विवाद नहीं है.
सहनी का सियासी दांव
मुकेश सहनी की VIP बिहार में निषाद समुदाय की मजबूत आवाज मानी जाती है. उनकी पार्टी भले ही छोटी हो, लेकिन निषाद वोटरों पर उनकी अच्छी पकड़ है. पिछले चुनावों में VIP ने NDA के साथ गठबंधन किया था, लेकिन इस बार वे महागठबंधन के साथ हैं. सहनी का डिप्टी CM वाला बयान उनकी बढ़ती सियासी महत्वाकांक्षा को दिखाता है. क्या उनका ये दांव कामयाब होगा या ये सिर्फ सियासी शोर है? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.