Bihar Election 2025: बिहार चुनाव लड़ने पर मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान, बताया कहां से लड़ना चाहेंगी चुनाव

Bihar Election 2025: लोकप्रिय भजन गायिका मैथिली ठाकुर के राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं. चर्चा है कि वह विधानसभा चुनाव 2025 में चुनाव लड़ सकती हैं. इन अटकलों के बीच खुद मैथिली ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही पसंद की सीट भी बताई है.
Bihar Election 2025 BJP Second Candidate List Maithili Thakur Alinagar Seat

मैथिली ठाकुर

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य की 243 सीटों के लिए दो चरण में चुनाव होंगे. चुनावी बिगुल बजते ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ा दी है. लोकप्रिय भजन गायिका मैथिली ठाकुर BJP नेताओं से मुलाकात करने पहुंची. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बिहार चुनाव में लड़ सकती हैं. इन अटकलों के बीच मैथिली ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने अपनी पसंदीदा सीट भी बताई है.

बिहार चुनाव लड़ने पर मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान

विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में आयोजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची मैथिली ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा- ‘मैं भी टीवी पर देख रही हूं. मैं कल ही बिहार गई थी। वहां नित्यानंद जी से मिली और तावड़े जी से भी मिलने का अवसर मिला. बहुत सारी बात हुई बिहार के भविष्य के बारे में. बिहार में क्या चल रहा है उसके बारे में. अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. देखते हैं.’

मैथिली ने बताई पसंदीदा सीट

मीडिया से बातचीत के दौरान जब मैथिली से किस सीट से चुनाव लड़ने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मैं अपने गांव के क्षेत्र में ही जाना चाहूंगी क्योंकि वहां से अलग जुड़ाव है. वहां से शुरुआत होगी तो मुझे सीखने को मिलेगा, लोगों से मिलना जुलना, लोगों की बातें सुनना, मुझे ज्यादा समझ में आएगा अगर मैं अपने गांव से शुरुआत करती हूं तो.’

बोनपट्टी से चुनाव लड़ने की अटकलें

बता दें कि मैथिली ठाकुर मधुबनी जिले में बेनीपट्टी की रहने वाली हैं. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से उन्होंने मुलाकात की थी. इसके बाद अटकलें तेज हो गई कि BJP उन्हें बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है.

ये भी पढ़ें- Bihar Election: प्रशांत किशोर का चुनाव लड़ने का ऐलान, PK के चेहरे पर बिहार में जन सुराज कर पाएगी ‘खेला’?

बता दें कि हाल ही में BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने लिखा- ‘वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं. आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें. बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएं!’ उनकी इस पोस्ट के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैथिली की राजनीति में एंट्री हो सकती है.

ज़रूर पढ़ें