‘इस्तीफा हल है तो मैं तैयार हूं…’, कफ सिरप से मौतों पर बोले राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल- हम जिम्मेदारी स्वीकारते हैं

MP News: स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि हम जिम्मेदारी स्वीकारते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने ऐसा कृत्य किया है उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ है. एसआईटी भी गठित की गई है, ऐसे संगठित अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
Cough syrup case: We accept responsibility, says Minister of State for Health Narendra Shivaji Patel

स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल

MP News: कफ सिरप से बच्चों की हुई मौत मामले पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने विस्तार न्यूज़ से बात की. उन्होंने कहा कि हम जिम्मेदारी स्वीकारते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने ऐसा कृत्य किया है उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ है. एसआईटी भी गठित की गई है, ऐसे संगठित अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

‘घटना बेहद दुखद है’

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है. यदि कोई अपने बच्चों को चांटा (थप्पड) भी मार दे तो तखलीफ होती है. जिन्होंने अपने नौनिहालों को खोया है, उनके लिए कितनी दुखद स्थिति होगी. हम लोग इसे समझ सकते हैं. जिन लोगों ने ऐसा कृत्य किया है उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ है. एसआईटी भी गठित की गई है, ऐसे संगठित अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

‘संरक्षण देना का काम ना करें’

नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि कुछ लोग कॉकस बनाकर किसी विशेष दवा को प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसमें उनका काम प्रॉफिट शेयरिंग के आधार पर होता है. जिस डॉक्टर ने कफ सिरप के लिए पर्चा लिखा, वो दवा केवल उनकी पत्नी के मेडिकल स्टोर पर मिलती थी. ये दूसरी जगह नहीं मिल रही थी. मैन्यूफैक्चरर ऐसा क्यों कर रहे थे? स्टॉकिस्ट ऐसा क्यों ऐसा कर रहे हैं? क्यों विशेष दुकान में ही ये दवा मिल रही थी. मैन्यूफैक्चरर भी पैन इंडिया और पैन एमपी में दवा का डिस्ट्रीब्यूशन नहीं कर रहा था. पार्टिक्यूलकर जगह ही ये दवा दी जा रही थीं.

उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास कुछ शिकायतें आई हैं कि डॉक्टर, मेडिकल स्टोर और मैन्यूफैक्चरर मिलकर ऐसी हरकत करते हैं. मेरा केमिस्ट एसोसिएशन और डॉक्टर एसोसिएशन से अनुरोध है कि जिसकी प्रतिज्ञा ली उस पर काम किया जाए. ऐसी जो हरकत कर रहे हैं, उन्हें हत्सोहित करने का काम करें ना कि संरक्षण देना का काम ना करें.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का शुभांरभ किया, बोले- हमने जवाबदेह शासन व्यवस्था लागू की

‘आज इस्तीफा देने को तैयार हैं’

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने विपक्ष के सवाल पर कहा कि विपक्ष का काम है मुद्दे उठाना. स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने विस्तार न्यूज़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने मुद्दे को उठाया. तात्कालिक कार्रवाईयां हुईं. स्थानीय अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं. कांग्रेस और विपक्ष से मेरा अनुरोध इस विषय पर कोई सकारात्मक पहल का स्वागत है.

उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस से मैं ये कहना चाहता हूं कि इस समस्या का हल इस्तीफा है तो मैं तुरंत इस्तीफा देने को तैयार हूं. ये आज की समस्या आज की नहीं है. कांग्रेस के समय पैदा हुई और फलीफूली.’

ज़रूर पढ़ें