Bhopal में चोरी हुआ 2 करोड़ का सोना बरामद, शराब के नशे में फुटपाथ पर सोने के दौरान लगा था ‘चूना’

जानकारी के मुताबिक व्यक्ति कार में ही सोना रखकर शराब के नशे में सो गया था. इस दौरान बदमाशों ने कार में रखा करोड़ा का सोना चुरा लिया और मौके से भाग गया.
Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Bhopal News: राजधानी भोपाल में पुलिस ने चोरी हुआ करीब 2 किलो सोना बरामद कर लिया है. सोने की कीमत 2 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है. बताया जा रहा कि पीड़ित शराब के नशे में सोने से भरी गाड़ी को लेकर फुटपाथ पर ही सो गया था. जब आंख खुली तो सोना गाड़ी से गायब था. इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोना बरामद कर लिया है और 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

आंख खुली तो चोरी का पता चला

जानकारी के मुताबिक व्यक्ति कार में ही सोना रखकर शराब के नशे में सो गया था. इस दौरान बदमाशों ने कार में रखा करोड़ा का सोना चुरा लिया और मौके से भाग गया. जब आंख खुली तो सोना गायब था. इसके बाद आनन फानन में व्यक्ति निशातपुरा पुलिस थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने सोने के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एक आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्तार से दूर है.

खबर अपडेट की जा रही है…

ज़रूर पढ़ें