MP News: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से मौतों का सिलसिला जारी, नागपुर में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत, अब तक 23 की गई जान
File Photo
MP News: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नागपुर में इलाज के दौरान एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया. गुरुवार को ही इलाज के दौरान 2 बच्चों की मौत हो गई है. इस तरह बच्चों की मौत का आंकड़ा 23 पहुंच गया है. वहीं नागपुर में 3 बच्चे अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.
CM मोहन यादव ने बीमार बच्चों से की मुलाकात
सीएम मोहन यादव गुरुवार को नागपुर एम्स पहुंचे, उन्होंने यहां कफ सिरप पीने से बीमार हुए बच्चों से मुलाकात की. डॉक्टर्स से बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. मुख्यमंत्री बीमार बच्चों के परिजनों से भी मिले. उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
तमिलनाडु सरकार ने लिया एक्शन
कफ सिरप मामले में तमिलनाडु सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. ड्रग कंट्रोल विभाग में तैनात दो अधिकारियों को लापरवाही बरतने के लिए बर्खास्त कर दिया गया है. इसके साथ ही तमिलनाडु सरकार ने ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप बनाने वाली श्रेसन फार्मास्यूटिकल्स का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इस बात की पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने की है. तमिलनाडु ने विस्तार न्यूज़ की खबर का संज्ञान लिया है. विस्तार न्यूज़ ने जहरीले SR-13 बैच को क्लीयरेंस देने का मुद्दा उठाया था.
‘दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’
इसके पहले, कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले पर सीएम मोहन यादव ने कहा, “इसके खिलाफ हमने तुरंत SIT का गठन किया था. आज मुझे जानकारी मिली है की हमारी पुलिस ने तमिलनाडु में उस दवा का निर्माण करने वाले को दबोचा है. दोषी कोई भी हो हमारी सरकार उसे छोड़ेगी नहीं, जहां से मिलेगा उसे पकड़कर लाया जाएगा और उस पर कठोर कार्रवाई होगी. ऐसे किसी भी काम को हम बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं. कहीं भी व्यवस्था में कोई कमी पाई जाएगी तो हमारी सरकार इसी तरह से कठोर कार्रवाई करेगी. दोषी कोई भी हो, हम उसे छोड़ने वाले नहीं हैं.”