Karwa Chauth 2025: ग्वालियर में करवा चौथ पर अनोखा आयोजन, पत्नी के साथ व्रत रखने वाले पतियों को मिलेगा सम्‍मान

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर आयोजित इस कार्यक्रम में सुंदर मेहंदी रचाने वाली महिलाएं भी समिति द्वारा स्वागत और सम्मान की पात्र होंगी.
Karwa Chauth 2025

करवा चौथ पूजा

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्‍योहार सभी सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इसी मौके पर ग्‍वालियर में पंजाबी परिषद समिति द्वारा करवा चौथ के दिन सामूहिक पूजन का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम सनातन धर्म मंदिर में शाम चार बजे से शुरू होगा.

समिति और समाज के मीडिया प्रभारी राजू पंडित ने बताया कि आयोजन को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए एक टीम बनाई गई है, जिसकी मुख्‍य संयोजिका सिम्‍मी अजीत कुकरेजा होगी. इस कार्यक्रम में समिति ने पति के व्रत करने पर उसे सम्‍मनित करने का फैसला किया है.

व्रत रखने पर पति का होगा सम्‍मान

समिति ने कहा है कि इस आयोजन में 55 वर्ष से अधिक आयु वाले जोड़ों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही जो भी नई दुल्हनें, और पति‍ एक साथ व्रत रख रहे हैं उन सभी व्रत रखने वाले जोड़े को सम्‍मान किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सुंदर मेहंदी रचाने वाली महिलाएं भी समिति द्वारा स्वागत और सम्मान की पात्र होंगी.

शहर के और स्‍थानों पर भी होगा आयोजन

इसके अतिरिक्त, करवा चौथ पूजन का आयोजन अन्य स्थानों पर भी किया जाएगा. आनंद साहबके यहां, फौजदारों के मोहल्ला दौलतगंज में दोपहर दो बजे, बसंत विहार में शाम पांच बजे और गणेश मंदिर, आदर्श कॉलोनी, रामदास घाटी शिंदे की छावनी में शाम छह बजे सामूहिक पूजन किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- Karwa Chauth 2025: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर…करवा चौथ पर MP में आपके जिले में कब निकलेगा चांद? पूजा मुहूर्त भी नोट करें

10 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा करवा चौथ

इस साल करवा चौथ की तिथि पंचांग के अनुसार चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर की रात 10 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 10 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 38 मिनट तक रहने वाली है. ऐसे में उदयातिथि के हिसाब से करवा चौथ का व्रत शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को ही रखा जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें