MP Weather: मानसून की विदाई से पहले मौसम में घुली ठंडक, तापमान 4 डिग्री तक गिरा, 4 जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather: पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. लाहौल-स्पीति, कुल्लू, मंडी और केदार घाटी में बर्फबारी ने तापमान को गिरा दिया है. इस बर्फबारी ने मैदानी इलाके के साथ-साथ मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट की है
MP weather breaks 84-year cold record; Ditwa storm to impact temperatures

मध्‍य प्रदेश में 5 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड

MP Weather: मध्य प्रदेश से मानसून की अब तक पूरी तरह विदाई नहीं हुई है, लेकिन मौसम में ठंडक घुल गई है. राज्य के 22 से ज्यादा जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया. वहीं, शाजापुर जिले के गिरवर में तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया. इंदौर और उज्जैन संभाग के शहरों में सबसे ज्यादा ठंडक रही. राजधानी भोपाल का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा.

पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी ठंडक

पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. लाहौल-स्पीति, कुल्लू, मंडी और केदार घाटी में बर्फबारी ने तापमान को गिरा दिया है. इस बर्फबारी ने मैदानी इलाके के साथ-साथ मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट की है. राजगढ़ में 14.6, सीहोर में 15, इंदौर में 15.5 और राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में 16.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

40 से ज्यादा जिलों से मानसून की विदाई

मानसून एमपी के 40 जिलों से विदाई ले चुका है. फिलहाल रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में मानसून एक्टिव है. मौसम विभाग ने डिंडोरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को उमरिया, बालाघाट, अनूपपुर और सिंगरौली में गरज चमक के साथ बारिश हुई.सबसे ज्यादा बारिश मवई में 20.8 मिमी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: MP News: अरुणाचल प्रदेश में गश्त के दौरान एमपी का बेटा शहीद, सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

बड़वानी के तालुन में सबसे ज्यादा तापमान

राज्य का सबसे ज्यादा तापमान बड़वानी जिले के तालुन में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रतलाम, नर्मदापुरम, मंडला, सीहोर के भैरुंदा और छतरपुर के खजुराहो में तापमान 32 डिग्री के पार रहा. अब तक गुना में प्रदेश की सबसे ज्यादा बारिश 65.67 इंच हुई है. वहीं सबसे कम बारिश शाजापुर में 28.92 इंच रिकॉर्ड की गई.

ज़रूर पढ़ें