MP News: भोपाल में DSP के साले की मौत का मामला, पकड़े गए पिटाई करने वाले दोनों आरक्षक
भोपाल में डीएसपी के साले की मौत का मामला, दोनों आरोपी आरक्षक हिरासत में लिए गए
MP News: भोपाल में डीएसपी के साले की मौत के मामले में बड़ा अपडेट आया है. पुलिस ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया है, जिन्होंने मृतक उदित गायके की बेरहमी से पिटाई की थी. दोनों के खिलाफ पहले एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोनों पुलिसकर्मियों आरक्षक संतोष बामनिया और आरक्षक सौरभ आर्य को निलंबित किया जा चुका है.
पैंक्रियाज डैमेज होने से हुई मौत
मृतक उदित गायके की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुई. इस रिपोर्ट में मौत की वजह पिटाई की वजह से पैंक्रियाज डैमेज होना बताया गया. गंभीर चोट लगने से पैंक्रियाज हेमरेज हुआ. पैंक्रियाज हेमरेज होने के बाद युवक को ट्रॉमा अटैक आया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पहले युवक को एक निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे एम्स में रेफर कर दिया गया था.
युवक को लाठी, लात-घूंसों से पीटा
पूरा मामला गुरुवार (9 अक्तूबर) देर रात पिपलानी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी सी-सेक्टर का है. गोविंदपुरा सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अदिति भावसार सक्सेना का कहना है कि गुरुवार देर रात इंद्रपुरी में सड़क किनारे 4-5 युवक शराब पी रहे थे. गश्त के दौरान पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति हुई.
पुलिस का कहना है कि मृतक उदित, अपने दोस्तों अक्षत, इशान, ऋषभ, दीपेश और आदित्य के साथ के पार्टी कर रहा था. सड़क पर चिल्ला-चिल्लाकर नाच रहे थे. रात करीब 1.30 बजे अक्षत और दीपेश उसे घर छोड़ने के लिए रूके हुए थे. जैसे ही कार स्टार्ट हुई वैसे ही दो पुलिसकर्मी पीछा करने लगे. उदित को गाड़ी से उतारा और कहासुनी के बाद पिटाई शुरू कर दी. मृतक की शर्ट भी उतरवाई और लात-घूंसों और डंडों से पीटा.
परिजनों ने सांसद आलोक शर्मा से मुलाकात की
परिजनों ने आरोप लगाया है कि FIR में बेरहमी से पिटाई का जिक्र नहीं किया गया. शनिवार को मृतक के परिजनों ने सांसद आलोक शर्मा से मुलाकात की थी. वहीं, सांसद ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने परिजनों से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: Cough Syrup Case: एमपी के सरकारी अस्पतालों में 4 कफ सिरपों के डिस्ट्रीब्यूशन पर रोक, सॉफ्टवेयर से भी हटाई गईं दवाएं
मृतक के जीजा है बालाघाट के डीएसपी
मृतक उदित की दोनों आरक्षकों ने इतनी बेरहमी से पिटाई की थी कि उसे उल्टियां होने लगीं. दोस्त उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां उसे एम्स रेफर कर दिया गया था. एम्स में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के जीजा बालाघाट में डीसीएपी हैं, जिनका नाम केतन अडलक है. उसके पिता राजकुमार मध्य प्रदेश इलेक्ट्रसिटी बोर्ड में इंजीनियर और मां शिक्षिका हैं.
पैसे मांगने का आरोप
उदित के दोस्तों ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मियों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 10 हजार रुपये मांगे थे. उदित ने सीहोर के आष्टा स्थित वीआईटी भोपाल से इंजीनियरिंग की पूरी की है. वह बेंगलुरु में नौकरी तलाश रहा था.