MP News: ग्वालियर में कुत्ते-बिल्ली पालने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन, लगेगी इतनी फीस
ग्वालियर: डॉग्स और कैट का कराना होगा रजिस्ट्रेशन
MP News: डॉग्स और कैट लगभग हर इंसान के फेवरेट पालतू जानवर होते हैं. लोग इन्हें अपने घरों पर परिवार के सदस्य की तरह रखते हैं. लंबे समय से अमीर से लेकर साधारण वर्ग के लोगों के बीच कुत्तों और बिल्लियों के लिए खासा लगाव रहा है. जहां लोग इन्हें शौकिया तौर पर पालते हैं, तो वहीं सरकार ने इन्हें रखने के लिए नियम-कानून बनाए हैं. अब ग्वालियरवासियों को अपने फेवरेट पैट्स को रखने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
300 रुपये लगेगी रजिस्ट्रेशन फीस
ग्वालियर में डॉग बाइट के बढ़ते मामलों के बाद नगर निगम ने सख्त एक्शन लिया है. अब शहर में कुत्ते और बिल्ली पालने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसका जिम्मा चिड़ियाघर प्रबंधन को सौंपा गया है. इसके लिए 300 रुपये फीस लगेगी. इसमें 200 रुपये सामान्य फीस और 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क लगेगा. ये पालतू जानवरों के लिए रजिस्ट्रेशन होगा, जो एक साल के लिए वैध होगा.
किन दस्तावेजों को होगी आवश्यकता?
पालतू पशुओं के पंजीकरण कराने के लिए कई जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. पशु मालिकों को एड्रेस प्रूफ के तौर पर अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बिजली बिल या ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं. इसके अलावा वैध मोबाइल नंबर के साथ-साथ पालतू जानवर की दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो जिसमें मालिक साथ हो. इसके साथ ही पशु का एंटी रैबीज वैक्सीनेशन कार्ड भी दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में DSP के साले की मौत का मामला, पकड़े गए पिटाई करने वाले दोनों आरक्षक
पंजीकरण ना कराने पर लगेगा जुर्माना
अपने फेवरेट कैट-डॉग्स का पंजीकरण ना कराने पर पशु मालिकों को भारी-भरकम जुर्माना देना होगा. पंजीकरण के 10 गुने के बराबर तक पेनाल्टी लगाई जाएगी. इस रजिस्ट्रेशन के जरिए पालतू पशुओं को एक ब्रांडिंग कोड मिलेगा. ये कोड पशु मालिकों के पास होगा और जानवर के गुम हो जाने पर इससे मदद मिलेगी. ग्वालियर शहर की बात करें तो यहां लगभग 4 हजार पालतू पशु हैं. कुत्ते-बिल्लियों के बाद गाय, बैल, भेड़, बकरी और घोड़े जैसे अन्य जानवरों का भी रजिस्ट्रेशन होगा.