MP News: इंदौर विधायक गोलू शुक्ला की बस ने मां-बेटी को मारी टक्कर, हादसे में महिला घायल

MP News: ये हादसा शहर के राजकुमार ब्रिज पर हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला अपनी 9 साल की बेटी के साथ ब्रिज से उतर रही थी. हादसे में महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया. घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था.
indore bjp mla golu Shukla bus accident woman injured

इंदौर: बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला घायल

MP News: इंदौर से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला की बस से एक बार फिर हादसा हो गया है. शुक्ला ब्रदर्स की बस ने रविवार शाम को एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. ये हादसा शहर के राजकुमार ब्रिज पर हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला अपनी 9 साल की बेटी के साथ ब्रिज से उतर रही थी. हादसे में महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया. घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था.

तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर

मीडिया समूह दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, तुकोगंज पुलिस ने बताया कि खजराना निवासी इरशाद (29 साल) अपनी बेटी जर्निश (9 साल) के साथ स्कूटी से जा रही थीं. राजकुमार ब्रिज पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे दोनों गिर गए और महिला को चोट आई. स्कूटी बस में फंस जिसे कई लोगों ने मिलकर बाहर निकाला. घायल महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये बामेश्वरी ट्रेवल्स की है जो गोलू शुक्ला परिवार द्वारा संचालित की जाती है.

जिस बस ने स्कूटी को टक्कर मारी, उसका नंबर MP09 SR 4913 है. इंदौर से उज्जैन के बीच चलने वाली इस बस के पिछले हिस्से में गोलू और अगले हिस्से में शुक्ला ब्रदर्स लिखा हुआ है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर की पहले पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: दिन गर्म और रातें सर्द, 30 जिलों का तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंचा, इंदौर सबसे ठंडा शहर

पहले भी कई विवाद

बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस चला रहे एक ड्राइवर को लोगों ने 4 दिन पहले जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि ड्राइवर तेज रफ्तार से बस चला रहा था. वहीं इसी साल सितंबर महीने में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया था. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई थी. इस मामले में विधायक गोलू शुक्ला ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि बस खड़ी हुई थी, बाइक उससे आकर टकरा गई.

ज़रूर पढ़ें