1-2 नहीं, इस हफ्ते लॉन्च होंगे Apple के ये 3 शानदार प्रोडक्ट, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

Apple Latest Products: कंपनी अपना नया और लेटेस्ट Vision Pro 2 ग्लासेस लॉन्च करने वाली है. ये नया ​विजन प्रो ग्लास अपग्रेडेड चिप, कंफर्टेबल स्ट्रैप और ब्लैक फिनिश के साथ देखने को मिलेगा.
Apple New Product Launch

सांकेतिक तस्वीर

Apple October 2025 Launch: Apple यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस हफ्ते ऐप्पल अपने 3 नए प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें ऐप्पल का नया iPad Pro, Vision Pro और MacBook Pro शामिल है. ऐप्पल इन प्रोडक्ट्स के लॉन्च के लिए किसी भी प्रकार का इवेंट नहीं करने वाला है, बल्कि प्रमोशनल वीडियो के जरिए इसका लॉन्च किया जाएगा.

M5 iPad Pro

ऐप्पल अपना अब तक का सबसे ज्यादा फास्ट आईपैड प्रो लॉन्च करने जा रहा है. हाल ही में एक रूसी यूट्यूबर ने नए आईपैड प्रो को अनबॉक्स करते हुए वीडियो शेयर की थी. इस नए आईपैड में 128GB स्टोरेज के साथ-साथ नई जोरदार M5 चिप भी मिलने वाली है. बात करें इसके ​लुक की तो उसमें पुराने आईपैड की तुलना में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसके बैक में iPad Pro नाम को हटा दिया गया है. वहीं इसमें C1X मॉडम मिलने की भी उम्मीद है.

Vision Pro 2

कंपनी अपना नया और लेटेस्ट Vision Pro 2 ग्लासेस लॉन्च करने वाली है. ये नया ​विजन प्रो ग्लास अपग्रेडेड चिप, कंफर्टेबल स्ट्रैप और ब्लैक फिनिश के साथ देखने को मिलेगा. साथ ही ये नए ग्लास AI फीचर्स और कैमरा सुविधाओं से भी लैस होंगे. हालांकि यह महंगा डिवाइस यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है.

MacBook Pro 14 inch

ऐप्पल इस हफ्ते अपने विजन प्रो और आईपैड के साथ साथ 14 इंच का नया MacBook Pro भी लॉन्च करेगा. इस नए मैकबुक प्रो में ऐप्पल अपनी नई M5 चिप का इस्तेमाल करने वाला है. डिजाइन में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं कंपनी अगले साल इसमें OLED डिस्प्ले, टचस्क्रीन और नई चिप अपग्रेड कर सकती है.

ये भी पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: फ्लिपकार्ट पर बंपर सेल, सस्ते में मिल रहे Apple से लेकर Samsung तक के फोन

एक रिपोर्ट में सामने आया था कि ऐप्पल इन प्रोडक्ट के साथ-साथ ऐप्पल टीवी, होमपैड मिनी और एयरटैग 2 लॉन्च कर सकता है, लेकिन अब इनके लॉन्च ना होने की खबर सामने आ रही है. वहीं ऐप्पल नए साल यानी 2026 की शुरुआत में नया आईपैड एयर, मैकबुक एयर, स्टूडियो डिस्प्ले और आईफोन 17e लॉन्च कर सकती है.

ज़रूर पढ़ें