MP Weather Update: एमपी से मानसून ने ली विदाई, मौसम में घुली ठंडक, दिवाली के बाद और होंगी सर्द रातें, जानिए आपके शहर का हाल

MP Weather Update: जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. इस वजह से सर्द हवाएं चल रही हैं. उत्तर भारत से आने वाली इन हवाओं ने मध्य प्रदेश में ठंड को बढ़ा दिया है. जहां दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास जा रहा है, वहीं रात में 20 डिग्री सेल्सियस तक टेम्प्रेचर पहुंच रहा है
mp weather update Monsoon bids farewellSnowfall in the mountains increased the cold in MP

सांकेतिक तस्वीर

MP Weather Update: मध्य प्रदेश से मानसून ने पूरी तरह विदाई ले ली है. इस साल मानसून 3 महीने और 28 दिन एक्टिव रहा. मानसून ने प्रदेश में 16 जून को एंट्री ली थी. भले ही मानसून की विदाई हो गई है लेकिन अगले 48 घंटों में कई जिलों में बारिश हो सकती है. इस बार 44.77 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा है. इसका सबसे ज्यादा असर ग्वालियर और चंबल संभाग में देखने को मिला.

पहाड़ों में बर्फबारी, एमपी में बढ़ी ठंड

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. इस वजह से सर्द हवाएं चल रही हैं. उत्तर भारत से आने वाली इन हवाओं ने मध्य प्रदेश में ठंड को बढ़ा दिया है. जहां दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास जा रहा है, वहीं रात में 20 डिग्री सेल्सियस तक टेम्प्रेचर पहुंच रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगभग 10 डिग्री का अंतर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिवाली के बाद ठंड का असर बढ़ेगा.

इंदौर सबसे ठंडा, खजुराहो सबसे गर्म

प्रदेश के सबसे ठंडे शहर राजगढ़ और इंदौर रहे, यहां सोमवार (13 अक्टूबर) को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. छतरपुर के नौगांव में 15.3, भोपाल में 15.8, राजगढ़ के नगसिंहगढ़ में 16.3 और खंडवा में 16.4 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया. वहीं, प्रदेश का सबसे ज्यादा तापमान छतरपुर के खजुराहो में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

इन जिलों में बारिश की संभावना

फिलहाल राज्य में बारिश का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. राज्य के दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी हिस्से में बारिश की संभावना जताई गई है. यहां 15 और 16 अक्टूबर को बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. राज्य के सभी 55 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

ज़रूर पढ़ें