Gwalior: सनातन विरोधी बताया तो CSP हिना खान ने लगाए जय श्री राम के नारे, आंबेडकर प्रतिमा विवाद में प्रदर्शन रोकने गई थीं
सनातन विरोधी बताया तो CSP हिना खान ने लगाए जय श्री राम के नारे.
MP News: आंबेडकर मूर्ति विवाद को लेकर भले ही दलित संगठनों के अलावा अन्य संगठनों ने आंदोलन का कॉल वापस ले लिया है लेकिन ग्वालियर का माहौल गरम है. साथ ही शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार हजार जवानों की तैनाती की गई है. इस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ सुंदर कांड का पाठ करने जा रहे थे. तभी सीएसपी हिना खान ने उन्हें रोक दिया. इस पर अधिवक्ता अनिल मिश्रा कहने लगे कि आप सनातन विरोधी हैं. साथ ही जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. ऐसे में सीएसपी हिना खान भी उनके मुंह पर जय श्रीराम के नारे लगाने लगीं.
सीएसपी से कहा- ये सनातन विरोधी है
दरअसल अधिवक्ता अनिल मिश्रा के साथ सीएसपी हिना खान की किसी बात पर बहस हो रही थी. अनिल मिश्रा सीएसपी को कहते हैं कि आपने हमारे लोगों को रोका है. इस पर हिना खान कहती हैं कि मैंने नहीं रोका है. एसडीएम साहब का फैसला है. इस पर अनिल मिश्रा कहते हैं कि आपने दो बार ऐसा किया है. इसके बाद अनिल मिश्रा कहते हैं कि ये बिल्कुल सनातन का विरोध है.
हिना खान इस पर कहती हैं कि यह सनातन का विरोध नहीं है. अधिवक्ता अनिल मिश्रा और उनके लोग कहते हैं कि यह सनातन का ही विरोध है. अनिल मिश्रा वहां नारेबाजी करने लगते हैं. वह जय जय श्रीराम कहने लगते हैं. हिना खान भी इसके बाद नहीं मानी. सीएसपी हिना खान भी जय श्रीराम के नारे लगाने लगीं
वह चार बार अनिल मिश्रा की आंखों में आखें डाल जय जय श्रीराम बोलीं. इसके बाद वह कहती हैं कि और कुछ. अनिल मिश्रा के समर्थक फिर कुछ बोलते हैं तो डीएसपी हिना खान कहती हैं कि गलत मत करो. मैं नारा लगाऊंगी. आप लोग भी लगाइए. इसके बाद भीड़ नारेबाजी करने लगी.
मध्य प्रदेश | ग्वालियर में सनातन विरोधी बताया तो CSP हिना खान ने लगाए जय श्री राम के नारे, आंबेडकर प्रतिमा विवाद में प्रदर्शन रोकने गई थीं#MadhyaPradesh #Gwalior #ViralVideo #HinaKhan pic.twitter.com/UJGtmycHSZ
— Vistaar News (@VistaarNews) October 14, 2025
मंदिर के पुजारी बोले- मैंने पुलिस बुलाई
वहीं, मंदिर के पुजारी ने कहा कि एसपी साहब ने हमें बुलाया था. उन्होंने कहा था कि हमारी अनुमति के बिना कोई कार्यक्रम नहीं करवाना. हमने उनके आदेश का पालन किया है. बता दें आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर ग्वालियर में लंबे समय से विवाद चल रहा है. बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के बयान पर ही विवाद बढ़ा था. अब वह रक्षा मोर्चा नाम से एक संगठन चलाते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों के बीच तीखी बहस का वीडियो अब वायरल हो रहा है.