MP News: शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर अनाज की बोरी लेकर पहुंचे जीतू पटवारी, बोले- किसानों को फसलों का भाव चाहिए
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कृषि मंत्री के बंगले के बाहर किया प्रदर्शन
MP Congress Jitu Patwari Protest: मध्य प्रदेश में कांग्रेस लगातार भावांतर योजना का विरोध कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीसीसी दफ्तर से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले तक पैदल मार्च किया. कंधे पर अनाज की बोरी लेकर कृषि मंत्री के बंगले पहुंचे और किसानों से जुड़े कई मुद्दों पर प्रदर्शन किया.
‘किसानों को भावांतर नहीं, फसलों का भाव चाहिए’
जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के 97 फीसदी किसानों को कर्ज में डुबो दिया. दो दिनों में 8 किसानों ने आत्महत्या की है. मैंने देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया कि किसान आत्महत्या कर रहा है, आप प्रति बीघा 20 हजार रुपये उनके खातों में ट्रांसफर करें. उनके पास जवाब नहीं था. मैंने उनसे 100 बार समय मांगा, उन्होंने मिलने के लिए समय नहीं दिया तो मुझे आज जाना पड़ा.
उन्होंने आगे कहा कि किसान आज आत्महत्या कर रहा है ये इनकी 20 साल की सरकार पर अकर्मण्यता है. सीएम मोहन यादव भावांतर योजना लेकर आए हैं, किसानों को भावांतर नहीं भाव चाहिए. यदि वे किसानों को भाव देते हैं तो उनका अभिनंदन करेंगे. हमारे मुख्यमंत्री हैं, वे किसानों को 20 हजार रुपये देते हैं तो मैं एक लाख रुपये का विज्ञापन लगाकर मैं उनका धन्यवाद दूंगा.
ये भी पढ़ें: ई-रिक्शा किराए को लेकर महिला ने किया विवाद, महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने समझाया तो की अभद्रता, फाड़ी वर्दी
जीतू पटवारी को बंगले के अंदर ले गए कृषि मंत्री
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी कृषि मंत्री के बंगले के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बंगले से बाहर आए और पटवारी को अंदर ले गए. इससे पहले पीसीसी दफ्तर से कृषि मंत्री के बंगले तक पैदल मार्च के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसानों भी मौजूद रहे. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प हुई. इस दौरान अनाज की बोरी फट गई और रास्ते पर अनाज फैल गया.