Coldrif Syrup Deaths: कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 25 पहुंचा, नागपुर में भर्ती 3 साल की मासूम ने तोड़ा दम

Coldrif Syrup Deaths: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबिका छिंदवाड़ा के चौरई तहसील के ग्राम ककई बिल्वा की रहने वाली थी. पिछले महीने यानी सितंबर में उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसका स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया गया. जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसे परिजन उसे 14 सितंबर को नागपुर ले गए
cough_syrup

प्रतीकात्मक चित्र

Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में बच्चों की मौत का आंकड़ा 25 पहुंच गया है. नागपुर एम्स में भर्ती 3 साल की अंबिका विश्वकर्मा का बुधवार को इलाज दौरान मौत हो गई है. अंबिका की मौत की वजह किडनी फेल होना बताई जा रही है. बच्ची का इलाज पिछले एक महीने से चल रहा था.

एक महीने पहले से चल रहा था इलाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबिका छिंदवाड़ा के चौरई तहसील के ग्राम ककई बिल्वा की रहने वाली थी. पिछले महीने यानी सितंबर में उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसका स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया गया. जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसे परिजन उसे 14 सितंबर को नागपुर ले गए. विशेषज्ञ डॉक्टर्स की निगरानी में उसका इलाज जारी था. एक महीने तक इलाज चलने के बाद बुधवार (15 अक्तूबर) को मासूम ने दम तोड़ दिया.

केमिकल एनालिस्ट गिरफ्तार

कफ सिरप मामले की जांच कर रही SIT ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रेसन फार्मा की केमिकल एनालिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है. केमिकल एनालिस्ट के पास से SIT ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. इससे पहले 4 और गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘कोल्ड्रिफ’ के आतंक के बीच ग्वालियर में ‘एजिथ्रोमाइसीन’ सिरप में निकले कीड़े, जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए

DEG की मात्रा तय मानक से ज्यादा

जांच में पाया गया है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप में तय मानक से ज्यादा डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) था. इस सिरप में 48.6 फीसदी DEG की मात्रा थी. वहीं, इस DEG की मात्रा कफ सिरप में 0.1 फीसदी होनी चाहिए. इसके अलावा राज्य सरकार ने रिलाइफ सिरप और रेस्पीफ्रेश टीआर सिरप पर बैन लगा दिया है.

ज़रूर पढ़ें