MP के दो भाईयों का जबरदस्त आइडिया: 40 लाख में खरीदा BSF का प्लेन, अब जमीन पर मिलेगा हवाई आनंद

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में दो भाईयों ने अपने जबरदस्त आइडिया से कमाल का इंवेस्टमेंट किया है. उन्होंने 40 लाख रुपए में BSF का प्लेन खरीदा है, जो अब जमीन पर हवाई आनंद देगा.
ujjan_brothers_plane

उज्जैन में दो भाईयों का जबरदस्त आइडिया

Ujjain Brothers Innovative Idea: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में दो भाईयों के अनोखो आइडिया से अब लोगों को जमीन पर ही हवाई यात्रा का अनुभव और आनंद मिलेगा. उज्जैन के दो भाईयों ने मिलकर BSF का 52 सीटर विमान खरीद लिया है. इस प्लेन के आगमन के बाद इसे होटल में तब्दील करने का काम शुरू होगा. स्क्रैप कारोबारी वीरेंद्र कुशवाह और उनके छोटे भाई पुष्पेंद्र ने 40 लाख रुपए में 100 फीट चौड़ाई और 15-15 फीट ऊंचाई वाला BSF का प्लेन का खरीदा है. इसका वजन 20 टन है.

40 लाख रुपए में भाईयों ने खरीदा

कुछ महीने पहले 2009 में रिटायर हुए 55 सीटर AVRO Aircraft VT-EAV की नीलामी में कुशवाह बंधुओं ने अपनी कंपनी राजलक्ष्मी एंटरप्राइजेस के जरिए बोली लगाई और सितंबर में इसे 40 लाख रुपए में खरीद लिया. इसके बाद औपचारिकताएं पूरी कर इसे दो ट्रेलरों में लादकर उज्जैन भेजा गया. बता दें कि BSF ने इस प्लेन को 1991 से 2009 तक जवानों और अफसरों को बार्डर पर छोड़ने और लाने में उपयोग किया था. फिर रिटायर करने पर यह दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा था. अब वहां से नीलामी के बाद उज्जैन के भाईयों ने इसे खरीदा है.

विमान का परिवहन

वीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि विमान के पंखों को अलग कर इसे दिल्ली से दो बड़े ट्रेलरों में लाया जा रहा है. इसके लिए ट्रांसपोर्टर को 5.50 लाख रुपए का भुगतान किया गया है. मंगलवार को यह उन्हेल पहुंच चुका है. चूंकि ट्रेलर केवल रात में ही चल सकते हैं इसलिए गुरुवार तक यह मक्सी रोड के ग्राम करौंदिया पहुंचेगा. विमान का बीमा भी करवाया गया है.

18 साल BSF में उपयोग

होटल में तब्दील होने वाले इस विमान की लंबाई 100 फीट, चौड़ाई और ऊंचाई 15-15 फीट और वजन 20 टन है. 55 सीटों वाले इस विमान का उपयोग BSF ने 1991 से 2009 तक जवानों और अधिकारियों को सीमा पर ले जाने और लाने के लिए किया. रिटायर होने के बाद यह दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा था, जहां से कुशवाह ने नीलामी में इसे खरीदा. बता दें कि कुशवाह की कंपनी 2019 में मिग-21 को स्क्रैप में खरीदकर काट चुकी है.

ये भी पढ़ें- Indore: परीक्षा रद्द कराने 2 छात्रों ने फैला दी प्रिंसिपल के निधन की झूठी खबर, WhatsApp ग्रुप पर भेजा फर्जी लेटर

होटल में मिलेगा विमान का अनुभव

वीरेंद्र और पुष्पेंद्र कुशवाह ने बताया कि सिंहस्थ 2028 में करोड़ों यात्री आएंगे. इसे ध्यान में रखते हुए विमान को होटल में बदलने की योजना बनाई गई है. विमान को मक्सी रोड पर उनके फार्महाउस में ले जाकर इसमें कमरे बनाए जाएंगे. नीचे स्विमिंग पूल होगा और इसे तैयार करने में लगभग एक साल लगेगा. इसमें पायलट की सीट भी होगी, जहां यात्री पायलट की वर्दी में फोटो खिंचवा सकेंगे. बता दें कि इंदौर में भी दो विमानों को रेस्टोरेंट में बदला गया है.

ज़रूर पढ़ें