रिटायर्ड आबकारी अफसर का अकूत खजाना! 10 करोड़ का बंगला, धर्मेंद्र भदौरिया ने बटोरी आय से 829 गुना ज्यादा संपत्ति
इंदौर में आलीशान बंगला बनवा रहा था भ्रष्टाचारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया
MP News: लोकायुक्त की टीम ने बुधवार (15 अक्टूबर) को इंदौर और ग्वालियर स्थित रिटायर्ड आबकारी अफसर धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के ठिकानों पर छापा मारा. दोनों शहरों में सर्चिंग के दौरान लोकायुक्त की टीम को अकूत खजाना मिला है. इंदौर के कैलाश कुंज, बिजनेस स्काई पार्क समेत 7 ठिकानों और ग्वालियर के इंद्रमणि नगर स्थित घर पर टीम ने कार्रवाई की.
बंगले में 5 करोड़ का इंटीरियर
लोकायुक्त की टीम की सर्चिंग के दौरान पता चला कि धर्मेंद्र सिंह भदौरिया इंदौर में 10 करोड़ का बंगला बनवा रहा था. इसके इंटीरियर में 5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे थे. इसे इटेलियन स्टाइल में तैयार किया जा रहा था. विदेशी सामानों का इस्तेमाल किया जा रहा था. ये बंगला आर्किटेक्ट कंपनी द डिजाइन चैरेट, मालवा काउंटी टाउनशिप में तैयार कर रही है. सर्चिंग के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है कि डिजाइन कंपनी में धर्मेंद्र की बहन अपूर्वा सिंह भदौरिया पार्टनर है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार बंगले में 2 से 3 हॉल तैयार किए जा रहे थे. मुख्य हॉल में 22 लाख रुपये से अधिक कीमत का झूमर लगाने की प्लानिंग थी. इसमें एक होम थिएटर लगाए जाने वाला था, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये थी. बंगले में 4 बेडरूम, हर कमरे में बालकनी है. इस बंगले की शान बढ़ाने के लिए 1.5 करोड़ का फर्नीचर चीन से इंपोर्ट किया जा रहा था. अकेले प्लॉट की कीमत ही 3 करोड़ रुपये आंकी गई है.
ये भी पढे़ं: MP के दो भाईयों का जबरदस्त आइडिया: 40 लाख में खरीदा BSF का प्लेन, अब जमीन पर मिलेगा हवाई आनंद
829 फीसदी ज्यादा संपत्ति मिली
धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने 38 साल की सेवा में 829 फीसदी ज्यादा संपत्ति बटोरी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक भदौरिया आबकारी सेवा में साल 1987 को भर्ती हुए और 2025 में रिटायर हुए. अपने पूरे सेवा काल में भदौरिया ने 18.59 करोड़ की संपत्ति इकट्ठा की, जो आय के अनुपात में 829 गुनाव ज्यादा है.