Dhanteras 2025: ये है सोना-चांदी और वाहन खरीदने का शुभ समय, जानें धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त
धनतेरस 2025
Dhanteras 2025: आज धनतेरस के पर्व के साथ दिवाली की शुरुआत हो गई है. पूरे देश में धूमधाम से धनतेरस के दिन कुबेर देवता और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. साथ ही आज के दिन सोना-चांदी, वाहन, बर्तन समेत अन्य नई वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसे में जानते हैं कि आज 18 अक्टूबर को धनतेरस के पर्व पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त क्या है. साथ ही कुबेर देवता और माता लक्ष्मी की पूजा का मुहूर्त भी जानिए.
धनतेरस पूजा का मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार धनतेरस यानी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:18 बजे शुरू होगी और 19 अक्टूबर 2025 को दोपहर 01:51 बजे समाप्त होगी. धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07:16 बजे से रात 08:20 बजे तक रहेगा. पूजा की कुल अवधि 1 घंटा 4 मिनट होगी.
सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त
धनतेरस के मौके पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस पर खरीदारी के लिए प्रदोष काल और वृषभ काल का समय सबसे उत्तम माना जाता है. मान्यता है कि इस दौरान सोना-चांदी खरीदने से धन-संपदा में वृद्धि होती है. इस साल प्रदोष काल शाम 05:48 बजे से रात 08:20 बजे तक और वृषभ काल शाम 07:16 बजे से रात 09:11 बजे तक रहेगा.
धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त
धनतेरस पर सोना-चांदी के अलावा वाहन, बर्तन समेत अन्य वस्तुएं खरीदना भी शुभ माना गया है. ऐसे में अलग-अलग मुहूर्त पर अन्य सामानों की खरीदारी कर सकते हैं. बता दें कि इस दिन अभिजित मुहूर्त, अमृत काल और विजय मुहूर्त भी उपलब्ध हैं. इन मुहूर्त में आप सोना-चांदी, वाहन और अन्य वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. जानिए धनतेरस पर खरीदारी के शुभ मुहूर्त-
- अमृत काल: सुबह 08:50 से 10:33 बजे तक
- अभिजित मुहूर्त: सुबह 11:43 से दोपहर 12:29 बजे तक
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02:00 से 02:46 बजे तक
- गोधूलि मुहूर्त: शाम 05:48 से 06:14 बजे तक
- सायाह्न सन्ध्या: शाम 05:48 से 07:04 बजे तक
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी विभिन्न सोर्स पर आधारित है.