Dhanteras 2025: आज धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये दो जरूरी चीजें, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी

Dhanteras 2025: इस साल धनतेरस का त्योहार शनिवार के दिन है. ऐसे में इस दिन दिवाली से जुड़ी दो चीजें बिल्कुल भी नहीं खरीदना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इन चीजों की खरीदारी करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
Dhanteras 2025 Broom Mustard Oil Purchase Astrology Shani Pradosh Vrat

धनतेरस 2025

Dhanteras Puja Tips: देश भर में आज धनतेरस के पर्व की धूम है. दिन भर बड़ी संख्या में लोग आज के दिन खरीदारी करते हैं. साथ ही इस पर्व के साथ दिवाली के त्योहार की भी शुरुआत हो जाती है. आज के दिन मां सोना-चांदी, बर्तन समेत मां लक्ष्मी से जुड़ी चीजों और दिवाली की पूजा से जुड़ी वस्तुओं की जमकर खरीदारी की जाती है, लेकिन इस साल यह पर्व शनिवार के दिन है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र में इस दिन दो चीजों की खरीदारी नहीं करना चाहिए. जानिए उन चीजों के बारे में-

इन दो चीजों की न करें खरीदारी

आज शनिवार के दिन धनतेरस होने पर झाड़ू और सरसों के तेल की खरीदारी न करें. शनिवार के दिन इन दोनों की खरीदारी का निषेध बताया गया है. ऐसे में आज धनतेरस होने के बाद भी इन दोनों वस्तुओं की खरीदारी न करें.

कब करें झाड़ू की खरीदारी?

धनतेरस के दिन झाड़ू की खरीदारी शुभ माना गया है. इस साल धनतेरस 18 अक्टूबर 2025 की दोपहर 12:18 बजे शुरू होकर 19 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1:51 बजे समाप्त होगी. ऐसे में रविवार 19 अक्टूबर को दोपहर 1.51 बजे से पहले झाडू़ की खरीदारी कर लें. वहीं, इस दौरान सरसों का तेल भी खरीद लें. इसके अलावा धनतेरस में प्रदोष काल के होने का भी महत्व है. ऐसे में धनतेरस की मुख्य खरीदारी आज 18 अक्टूबर को ही कर लें.

इस दिन न करें झाड़ू की खरीदारी

झाड़ू को मां लक्ष्मी और सुख-समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है. वहीं, धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से सप्ताह के कुछ दिनों में झाड़ू खरीदना अशुभ माना गया है. मान्यता है कि शनिवार और मंगलवार के दिन को झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन झाड़ू खरीदने से धन की हानि हो सकती है और परिवार में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. दरअसल, यह दिन शनि और मंगल ग्रह से जुड़े हुए हैं. यह दोनों ग्रह कर्म और संघर्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे में इन ग्रहों की अशुभता से बचने के लिए इन दोनों दिनों में झाड़ू नहीं खरीदने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष के मुताबिक झाड़ू खरीदने के लिएबुधवार, गुरुवार और शुक्रवार सबसे शुभ दिन हैं.

ये भी पढ़ें- Dhanteras 2025: ये है सोना-चांदी और वाहन खरीदने का शुभ समय, जानें धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त

आज शनि प्रदोष व्रत

आज धनतेरस के मौके पर शनि प्रदोष व्रत भी है. ऐसे में आज शाम शनि देव को भी एक दीपक अर्पित करें. वहीं, भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए उनके अरघा के सामने दीपक जलाकर रखें और उसमें कुछ काले तिल डाल दें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी अलग-अलग सोर्स पर आधारित है. धर्म और शास्त्र से जुड़ी किसी भी उपाय या जानकारी पर पूरी तरह से विश्वास करने से पहले एक बार धार्मिक क्षेत्र के जानकार से सलाह जरूर लें.

ज़रूर पढ़ें