Dhanteras Gold Offers: धनतेरस पर घर बैठे 1000 रुपये में खरीदें 24 कैरेट सोना, 30 सेकंड में होगा आर्डर

आप MMTC-PAMP की ऑफिशियल वेबसाइट से भी घर बैठे प्योर गोल्ड खरीद सकते हैं. MMTC-PAMP देश की एकमात्र LBMA मान्यता प्राप्त गोल्ड रिफाइनरी कंपनी है.
Dhanteras 2025 Digital Gold Offer Paytm MMTC PAMP 24 Carat Gold SIP Online Purchase

सांकेतिक तस्‍वीर

Dhanteras Gold Offers: धनतेरस के मौके पर सोना या चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन इन दिनों सोने का रेट आसमान छू रहा है. ऐसे में अगर आप भी कम पैसों में सोने में निवेश करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. इस धनतेरस आप Paytm पर मात्र 1000 रुपये में सोना खरीद सकते हैं. इसे खरीदना बहुत ही आसान और फास्‍ट है. इसकी मदद से आप धर बैठे 30 सेकेंड में सोना खरीद सकते हैं.

अगर आप भी Paytm यूज करते हैं तो मात्र 1000 रुपये में सोना खरीद सकते हैं. सोना खरीदने के लिए Paytm ऐप ओपन कर Buy Gold ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आप जितना चाहें उतना सोना खरीद सकते है.

1000 में खरीदें 24 कैरेट सोना

Paytm में आपको 1000 रुपये में 0.0733g सोना मिलेगा, जिसमें 3 प्रतिशत जीएसटी शामिल है. वहीं आपको 5000 रुपये में 0.3665 gram, 10,000 रुपये में 0.7331gram और 20,000 रुपये में 1.4663 gram 24 कैरेट डिजिटल सोना मिलेगा. इन सभी मूल्यों पर 3 प्रतिशत जीएसटी शामिल है.

इसके अलावा आप Paytm में डेली, वीकली या मंथली SIP के रूप में 51 रुपये का सोना खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं आप 101, 251, 501 और 1001 रुपये की भी गोल्ड SIP कर सकते हैं. बता दें कि जैसे ही आप सोने का भुगतान करेंगे आपको एक पर्चेज रसीद मिलेगी. जरूरत पड़ने पर आप इसे ऑनलाइन बेच भी सकते हैं. जैसे-जैसे सोने का भाव बढ़ेगा तो आपका निवेश भी बढ़ता चला जाएगा. बता दें कि बीते 8 सालों में सोने ने करीब 3 तीन गुना तक का रिटर्न दिया है.

आर्डर पर घर पहुंचेगा सोना

आप MMTC-PAMP की ऑफिशियल वेबसाइट से भी घर बैठे प्योर गोल्ड खरीद सकते हैं. MMTC-PAMP देश की एकमात्र LBMA मान्यता प्राप्त गोल्ड रिफाइनरी कंपनी है. यह ग्राहकों को सोना खरीदने, बेचने या रिडीम करने की सुविधा देता है. इसके तहत ग्राहक 999.9 शुद्धता वाला सर्टिफाइड सोना बाजार के कम कीमत पर खरीद सकते हैं. जिसे आप घर तक डिलीवरी भी करा सकते हैं.

हालांकि, इसके लिए आपको कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना होगा. पेटीएम के अलावा कई ऐसे मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म हैं, जो ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2025: आज धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये दो जरूरी चीजें, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी

इसके अलावा आप शेयर बाजार में कमोडिटी एक्‍सचेंज के तहत भी गोल्ड की खरीदी-बिक्री कर सकते हैं. इतनी ही नहीं, आप Flipkart और Amazon पर गोल्ड क्वाइन समेत ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं. साथ ही तनिष्क, कल्याण ज्वेलर्स, सेनको गोल्ड, PC ज्वेलर्स की वेबसाइट से आप ज्वेलरी और सोने-चांदी के सिक्के खरीद सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें