किसानों के लिए भावांतर योजना से मिलेगी राहत, सीएम मोहन यादव बोले- किसानों को फायदा देना सरकार का काम
सीएम मोहन यादव
MP News: भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर आज किसान आभार सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने आयोजन में सहभागिता कर किसानों के लिए बनाई गई नीतियों की जानकारी किसानों के साथ साझा की है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि सोयाबीन के माध्यम से भावांतर योजना का लाभ किसानों को मिला है. जिसके बाद आज किसान आभार देने आए हैं. उन्होंने कहा कि नौ लाख से ज़्यादा किसानों ने भावांतर के लिए पंजीयन कराया है.
24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक चलेगी भावांतर योजना
सीएम यादव ने कहा कि 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक भावांतर योजना निरंतर चलेगी. उन्होंने कहा कि सभी किसानों को इसका फ़ायदा देना सरकार ने तय किया है. उन्होंने आगे कहा कि किसानों के लिए सरकार हर वो योजना लाना चाहती है जिससे किसानों की ज़िंदगी में सुधार हो सके.
सीएम ने कहा कि सोलर पंप पर 40 प्रतिशत की बजाय अब केवल 10 प्रतिशत की राशि लेकर किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे. बाकी शेष बचा 90 प्रतिशत सरकार देगी. सीएम ने लाडली बहनों के खाते में आने वाली राशि को लेकर कहा कि भाईदूज से लाड़ली बहनों को 1500 रुपया महीना दिया जाएगा.
राजगढ़ में आपदा प्रभावित किसानों को मिला लाभ
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज ब्यावरा, जिला राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 277 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की है.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व में हम प्रदेश के किसानों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए संकल्पित है. सीएम ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड का क्षेत्र और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से पूरे हिस्से में भरपूर पानी मिलेगा.