“अमेरिकियों के लिए है अमेरिका”, भारत विरोधी टिप्पणी करने वाले फ्लोरिडा के नेता पर परिषद का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, हुए प्रतिबंधित

Chandler Langevin Anti-Indian Comments: सिटी काउंसिल के सदस्य और मेयर रॉब मेडिना ने लैंगविन के बयानों का कड़े शब्दों में विरोध किया. मेयर ने परिषद की बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि इस देश की स्थापना अप्रवासियों के दम पर हुई थी. हम सभी इस झंडे, हमारे बैनर, अमेरिका के मूल स्वरूप का हिस्सा हैं.
Chandler Langevin

पाम बे सिटी काउंसिल के सदस्य चैंडलर लैंगविन

America News: अमेरिका में भारतीय समुदाय के खिलाफ भड़काऊ और विवादित टिप्पणियां (Anti-Indian Comments) करना एक राजनेता को भारी पड़ गया है. फ्लोरिडा के पाम बे सिटी काउंसिल के सदस्य चैंडलर लैंगविन (Chandler Langevin) को उनके भारतीय विरोधी बयानों के लिए न केवल कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी है, बल्कि नगर परिषद ने उन पर प्रतिबंध भी लगा दिया है.

क्या है पूरा मामला?

काउंसलर चैंडलर लैंगविन ने सोशल मीडिया पर भारतीयों के खिलाफ कई भड़काऊ पोस्ट किए. एक पोस्ट में तो उन्होंने खुलेआम अमेरिका से भारतीयों को निकालने का आह्वान कर डाला. उन्होंने लिखा कि एक भी भारतीय ऐसा नहीं है जो अमेरिका की परवाह करता हो. वे यहां सिर्फ हमारा आर्थिक शोषण करने और भारत को अमीर बनाने के लिए हैं. अमेरिका अमेरिकियों के लिए है.”

इतना ही नहीं, उन्होंने एक अन्य पोस्ट में भारत में जन्मे एक ट्रक ड्राइवर से जुड़ी घटना का हवाला देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यह तक मांग कर डाली थी कि सभी भारतीयों का वीजा रद्द कर दिया जाए और उन्हें तुरंत निर्वासित कर दिया जाए. उन्होंने भारतीयों पर अमेरिका का फायदा उठाने का भी आरोप लगाया.

परिषद ने लिया कड़ा एक्शन

लैंगविन की इन टिप्पणियों पर बवाल मचना स्वाभाविक था. पाम बे सिटी काउंसिल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और शनिवार को उन्हें उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए फटकार लगाई. परिषद ने 3-2 के मत से लैंगविन को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया. इस बैन का मतलब क्या है? यह प्रतिबंध लैंगविन के लिए बड़ा झटका है. अब उन्हें नगर परिषद में किसी भी मुद्दे को एजेंडे में शामिल करने से पहले आम सहमति बनानी होगी. इसके अलावा, निंदा प्रस्ताव के तहत, उन्हें अन्य आयुक्तों के बारे में टिप्पणी करने से भी रोक दिया गया है और उन्हें परिषद की समितियों से भी हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 74 साल के बुजुर्ग ने डेढ़ करोड़ देकर की शादी, फोटोग्राफर का पेमेंट किए बिना फरार

लैंगविन की ‘सफाई’

आलोचना बढ़ने पर लैंगविन ने अपनी पोस्ट तो डिलीट कर दी, लेकिन अपनी टिप्पणियों का बचाव करने की कोशिश की. उन्होंने सफाई दी कि उनका निशाना भारतीय-अमेरिकी समुदाय पर नहीं, बल्कि उन वीजा धारकों पर था जो अस्थायी रूप से अमेरिका में हैं. वॉशिंगटन पोस्ट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मकसद आव्रजन नीतियों पर चर्चा शुरू करना था.

मेयर ने दिया करारा जवाब

सिटी काउंसिल के सदस्य और मेयर रॉब मेडिना ने लैंगविन के बयानों का कड़े शब्दों में विरोध किया. मेयर ने परिषद की बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि इस देश की स्थापना अप्रवासियों के दम पर हुई थी. हम सभी इस झंडे, हमारे बैनर, अमेरिका के मूल स्वरूप का हिस्सा हैं. चैंडलर लैंगविन पर लगाया गया यह प्रतिबंध स्पष्ट संदेश देता है कि सार्वजनिक पद पर रहते हुए नस्लीय या भड़काऊ टिप्पणियों को अमेरिकी राजनीति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें