MP Weather Update: इंदौर-जबलपुर समेत 15 जिलों में आज होगी बारिश, 3 दिन बाद बढ़ेगी ठंड, पढ़ें मौसम समाचार
MP में बारिश का अलर्ट
MP Weather News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. मानसून की विदाई होते-होते बारिश ने यू-टर्न ले लिया है. मौसम विभाग ने आज 22 अक्टूबर को इंदौर-जबलपुर समेत 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 अक्टूबर तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, 3 दिन बाद रात में ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी.
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज इंदौर-जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा गरज-चमक का भी अलर्ट जारी किया गया है.
24 अक्टूबर तक बारिश का दौर
मध्य प्रदेश में 24 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पूर्व अरब सागर में एक निम्न दवाब क्षेत्र एक्टिव है. यह सिस्टम अगले 24 घंटे के दौरान अवदाब में परिवर्तित होने लगेगा. इसके अलावा एक चक्रवात की एक्टिविटी भी है. यही वजह है कि प्रदेश में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. साथ ही प्रदेश के दक्षिणी हिस्से के जिलों में बारिश और गरज-चमक हो रही है.
3 बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिन बाद प्रदेश के सभी शहरों में रात में ठंड बढ़ने लगेगी. हालांकि, दिन के तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. दिन में धूप खिली रहेगी और गर्माहट भी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अक्टूबर के महीने में मौसम ऐसा ही रहेगा. वहीं, नवंबर के दूसरे सप्ताह से तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.