Google Chrome को टक्कर देने आ गया OpenAI का ChatGPT Atlas AI ब्राउजर, जानिए क्या हैं खास फीचर्स
ChatGPT Atlas Browser
ChatGPT AI web browser: अमेरिकी AI कंपनी OpenAI ने ChatGPT की सफलता के बाद अब अपना नया ChatGPT Atlas ब्राउजर लॉन्च कर दिया है. ये नया AI पावर्ड ब्राउजर गूगल क्रोम को कड़ी टक्कर देने वाला है. इस नए AI ब्राउजर को अभी मैकOS पर लॉन्च किया गया है. हालांकि, जल्द ही इसे IOS, Window’s और Android में भी लॉन्च किया जाएगा. Atlas ब्राउजर कई नए फीचर्स से लैस है. आइए इन फीचर्स के बारे में जानते हैं-
क्वेरी सर्च होगी AI पावर्ड
ChatGPT Atlas ब्राउजर में आपको AI पावर्ड सर्च रिजल्ट देखने को मिलेंगे. इसका मतलब है कि आपके द्वारा सर्च किए गए सवाल का जवाब AI पावर्ड होगा ना की गूगल सर्च. इसके लिए कंपनी अपने AI Bot यानी ChatGPT का इस्तेमाल करेगी. OpenAI का कहना है कि उसने Atlas के लिए ChatGPT सर्च एक्सपीरियंस को काफी हद तक इंप्रूव किया है.
ChatGPT की मिलेगी मदद
Atlas ब्राउजर में यूजर्स को ब्राउजिंग करते समय ChatGPT का पूरा लाभ उठा सकते हैं. दरअसल, कंपनी ने अपने ब्राउजर के साइडबार में ChatGPT को रखा है, जिससे यूजर्स इसको आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. यूजर्स द्वारा आस्क चैट जीपीएस ऑप्शन पर क्लिक करते ही यह एक्टिवेट हो जाएगा. इसे ईमेल ड्राफ्ट करने, फॉर्म भरने और किसी सवाल का जवाब पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
टेक्स्ट एडिटिंग भी होगी आसान
यूजर्स Atlas ब्राउजर में आसानी से टेक्स्ट एडिटिंग कर सकते हैं. ईमेल, आर्टिकल समेत किसी भी टेक्स्ट को सेलेक्ट कर ChatGPT आइकन पर टैप कर सकते हैं. यह टेक्स्ट की टोन या उसका राइटिंग स्टाइल बदल देगा. इसके जरिए किसी जरूरी जानकारी को कॉपी-पेस्ट करने के लिए अलग-अलग टैब्स में स्विच करने का झंझट खत्म हो जाएगा.
ब्राउजिंग होगी पर्सनलाइज्ड
खास बात ये है कि इस ब्राउजर को एडवांस मेमोरी फीचर के साथ लॉन्च किया गया है. इसका मतलब है कि ChatGPT आपकी पुरानी ब्राउजिंग हिस्ट्री को याद रखता है, जैसे- यूजर ने किन वेबसाइट्स पर विजिट किया और उन पर क्या किया था. इस इंफॉर्मेशन का यूज करके ये अपने रिस्पॉन्स को पर्सनलाइज कर देगा. सेटिंग ऑप्शन में जाकर मेमोरी फीचर को एक्टिव किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: इस अपडेट के बाद आपका Windows 11 कंप्यूटर भी बनेगा AI पीसी, जानिए Microsoft के नए फीचर्स
ब्राउजर पूरे करेगा आपके टास्क
इस खास फीचर में यह ब्राउजर अपने आप यूजर के टास्क पूरे कर देगा. कंपनी ने डेमो में दिखाया कि ChatGPT किसी रेसिपी को देखकर उसके लिए जरूरी सारे सामान को खुद ही ऑर्डर कर सकता है. वहीं, गूगल क्रोम जैसे ब्राउजर पर इस काम में कई मिनट लगते, लेकिन Atlas का एजेंटिक मोड कुछ ही सेकंड में यह काम कर सकता है.