WiFi की स्लो स्पीड से हैं परेशान तो जरूर करें ये सेटिंग्स, ‘Bullet Train’ की तरह दौड़ने लगेगा इंटरनेट
प्रतीकात्मक तस्वीर
WiFi Speed Tips: आजकल इंटरनेट समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है. ऐसे में हर किसी को हाई स्पीड इंटरनेट की आवश्यकता होती है. अगर आप अपने घर में लगे WiFi की स्लो स्पीड से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने के बाद आपके घर में लगा WiFi एकदम ‘बुलेट ट्रेन’ की तरह दौड़ने लगेगा.
WiFi राउटर की लोकेशन में करें बदलाव
आपके घर में लगे WiFi की स्लो स्पीड का एक मुख्य कारण राउटर की लोकेशन हो सकती है. अगर आपका WiFi राउटर घर के किसी कोने में रखा हुआ है तो ये स्लो-स्पीड का कारण हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आस-पास दीवारों से इंटरनेट की स्पीड प्रभावित होती हैं. खास तौर पर वाई-फाई से कनेक्ट डिवाइस जैसे- स्मार्टफोन, टैबलेट आदि में इंटरनेट की सही स्पीड नहीं मिल पाती है. ऐसे में कोशिश करें की राउटर को दीवार से दूर खुली जगह में रखें, जिससे आपको अच्छी इंटरनेट स्पीड मिल सके.
वहीं, अगर आप किसी मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में रहते हैं ताे वाई-फाई सिग्नल से जुड़ी समस्याएं आम हैं. ऐसे में आपको ध्यान देना होगा कि आपका राउटर किसी खुली जगह पर लगा हो. अच्छी स्पीड के लिए आप Mesh राउटर का प्रयोग कर सकते हैं, जो वाई-फाई के सिग्नल को बूस्ट करने का काम करता है. इसे घर के बीच में रखने का प्रयास करें.
इन बातों का रखें ध्यान
WiFi लगाते समय ध्यान रखें कि राउटर के आस-पास फ्रिज, बड़े अप्लायंसेज जैसे- कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लगे हो. ये उपकरण आपके वाई-फाई सिग्नल को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में वाई-फाई उस जगह पर लगाएं जहां कोई बड़े अप्लायंसेज न हो ताकि सिग्नल की स्ट्रेंथ बरकरार रहे और पूरे घर में अच्छी कनेक्टिविटी मिलती रहे.
ये भी पढ़ें: iPhone 17 Pro पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, ऐसे खरीदें कम कीमत में नया फोन
ऑप्टिकल वायर का करें बचाव
ऑप्टिकल फाइबर वाले WiFi राउटर में अगर वायर में कोई बेंड या ब्रेकेज हो जाती है तो भी इंटरनेट की स्पीड प्रभावित हो सकती है. ऐसे में ये ध्यान रखें कि राउटर से कनेक्ट होने वाली वायर कहीं मुड़ी न हो. इस तरह से आपके राउटर में उचित सिग्नल मिलेगी और कनेक्टिविटी बेहतर होगी.