पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीखेंगे मार्शल आर्ट, रामेश्वर शर्मा ने साधा निशाना – नेता मंच पर लड़ते हैं, ऐसे में सेल्फ डिफेंस जरूरी

Pachmarhi Training Camp: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तमाशे की आदी हो गई. कांग्रेस का मूल कुछ बचा नहीं है. मूल नहीं बचा तो व्यवहार भी नहीं बचा. अब वे उपदेशात्मक व्यवहार करने की कोशिश करती है
MP Congress District Presidents Training Pachmarhi Martial Art Yuyutsu BJP Reaction

कांग्रेस के मार्शल आर्ट सेशन पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने साधा निशाना

MP Congress Training 2025: कांग्रेस जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग कार्यक्रम 2 नवंबर से शुरू हो रहा है. प्रदेश के सभी कांग्रेस जिला अध्यक्ष में जुटेंगे और कई प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान जिलाध्यक्षों को मार्शल आर्ट ‘युयुत्सु’ भी सिखाया जाएगा. जहां कांग्रेस इसे राजनीति के साथ-साथ इसे जरूरी कदम बताया है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के इस कदम पर निशाना साधा है.

‘मानसिक तौर पर मजबूत करने में काम आएगा’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की 10 दिनों की ट्रेनिंग होगी. इस कार्यक्रम में कांग्रेस का इतिहास और कांग्रेस के स्वतंत्रता सेनानी उन्होंने किस तरह ये लड़ाई अंग्रेजों से कैसे लड़ी, इसे बताया जाएगा. वे जेल गए और अंग्रेजों से डरे नहीं. राहुल गांधी का क्लियर कॉन्सेप्ट है कि डरो मत, कांग्रेस और आरएसएस वाले डरपोक हैं. दस दिनों के ट्रेनिंग के दौरान उन्हें मानसिक तौर पर मजबूत किया जाए.

उन्होंने आगे कहा कि मार्शल आर्ट निश्चित तौर पर काम आएगा. जहां किसी निर्बल को प्रताड़ित किया जा रहा है, वहां उनके बचाव करने में मदद मिलेगी.

रामेश्वर शर्मा ने साधा निशाना

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तमाशे की आदी हो गई. कांग्रेस का मूल कुछ बचा नहीं है. मूल नहीं बचा तो व्यवहार भी नहीं बचा. अब वे उपदेशात्मक व्यवहार करने की कोशिश करती है. योग कांग्रेस करने वाली नहीं है. योग करेंगे तो भारतीय संस्कृति का ठप्पा लग जाएगा, इससे मुसलमान और इसाई नाराज हो जाएंगे. किसके द्वार वोट मांगने जाएंगे.

ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक होगी सोयाबीन खरीदी, भावांतर योजना में 9.36 लाख किसानों ने कराया पंजीयन

उन्होंने आगे कहा कि मार्शल आर्ट उनके लिए जरूरी है, क्योंकि उनके यहां वाक् युद्ध चल रहा है. ये वाकयुद्ध से हाथयुद्ध तक आएगा. मंच पर तोड़ा-फोड़ी होगी. एक नेता दूसरे नेता को पटकेंगे, इसलिए बचाव के लिए मार्शल आर्ट जरूरी है.

10 दिनों तक चलेंगी ट्रेनिंग

कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग 2 नवंबर से 11 नवंबर तक पचमढ़ी में होगी. दस दिनों तक 71 जिला अध्यक्षों को पार्टी के दिशा-निर्देश, राजनीति के गुर और रणनीति समझाई जाएगी. अलग-अलग सेशन आयोजित किए जाएंगे. एक सेशन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे. ट्रेनिंग कार्यक्रम में एक सेशन मार्शल आर्ट ‘युयुत्सु’ का रखा गया है.

ज़रूर पढ़ें