CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में चार दिनों तक बारिश के आसार, 2-3 डिग्री तक गिरेगा तापमान

CG weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है. अगले चार दिनों तक कई जिलों में बारिश के आसार हैं. पढ़ें आज का मौसम समाचार-
CG weather forecast today

File image

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अगले चार दिनों तक हल्‍की-हल्‍की बारिश होने की संभावना है. अभी बस्तर में गर्मी और उमस भरा माहौल बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा यहां तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा.

प्रदेश में 64 प्रतिशत ज्यादा बरसा पानी

इस साल छत्तीसगढ़ में अक्टूबर के महीने में सामान्य से 64 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. आमतौर पर 22 अक्टूबर तक राज्य में औसतन 49.3 मिमी वर्षा होती है, लेकिन इस बार अब तक 80.7 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. वहीं अभी और भी बारिश होने की संभावना है.

10-12 दिन देरी से लौटा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर तक हुई बारिश को मानसून की बारिश माना जाता है, जबकि इसके बाद की बारिश को ‘पोस्ट मानसून’ यानी मानसून के बाद की बारिश माना जाता है. फिलहाल देश भर से मानसून लौट चुका है. छत्तीसगढ़ में भी आमतौर पर 5 अक्टूबर के आसपास सरगुजा की तरफ से मानसून लौटना शुरू होता है, लेकिन इस बार वापसी में देरी हुई है. इस बार प्रदेश में मानसून सामान्य से करीब 10-12 दिन देरी से लौटा है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: राज्योत्सव में दिखेंगे अनोखे रंग, वायुसेना की सूर्यकिरण टीम करेगी एयरशो, देश का पहला आदिवासी डिजिटल संग्रहालय होगा शुरू

प्रदेशभर में बरसा 1167.4 मिमी पानी

प्रदेश भर में अब तक औसतन 1167.4 मिमी बारिश हुई है. 30 सितंबर तक के आंकड़ों के हिसाब से बेमेतरा जिले में अब तक सामान्य से 50 प्रतिशत कम 524.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश के अन्य जिले जैसे- बस्तर, राजनांदगांव, रायगढ़ में सामान्य वर्षा हुई है, जबकि बलरामपुर में सामान्य से 52% ज्यादा 1520.9 मिमी बारिश हुई है. 

बता दें कि बीते 24 घंटे में बस्तर के दरभा गांव में लगभग 10 मिमी बारिश हुई है. वहीं दुर्ग में सबसे ज्यादा तापमान 33.2 डिग्री और अंबिकापुर में सबसे कम 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

ज़रूर पढ़ें