1 से 3 नवंबर तक चलेगा मध्‍य प्रदेश स्‍थापना दिवस समारोह, संभागीय स्‍तर पर होगा आयो‍जन, सीएम मोहन यादव का ऐलान

MP News: सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के तहत 250 रुपये की राशि सिंगल क्‍लिक के माध्‍यम से सभी बहनों के खातों में भेजी गई.
CM Mohan Yadav

सीएम माेहन यादव

MP News: भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज भाई दूज के मौक पर कार्यक्रम का आयो‍जन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के तहत 250 रुपये की राशि शगुन के तौर पर सिंगल क्‍लिक के माध्‍यम से सभी बहनों के खातों में भेजी है. इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने मध्‍य प्रदेश स्‍थापना दिवस के आयोजन की भी जानकारी दी.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि 1 से 3 नवंबर तक भोपाल में मध्‍य प्रदेश स्‍थापना दिवस पर राज्‍य स्‍तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि स्‍थापना दिवस को लेकर संभागीय और जिला मुख्‍यायल में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री निवास पर बहनों के आने से शोभा बढ़ गई – CM

सीएम आवास में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. 2029 के बाद प्रदेश में और भी जगह बहनों की बनने वाली है. उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 36 लाख बहनों का भाई होना मामूली बात नहीं है. राजनीति में महिलाओं की संख्या बढ़ने वाली है और 33 फीसदी आरक्षण से उनकी भागीदारी और बढ़ेगी. सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर बहनाें के आने से आज की शोभा और भी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- Uma Bharti: एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा ऐलान, झांसी से लड़ेंगी 2029 का लोकसभा चुनाव, बोलीं- मैं राजनीति के हाशिए पर नहीं

अगले महीने से लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये

भाई दूर्ज के मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि लाडली बहनों के लिए 1000 रुपए से शुरू हुई यात्रा अब 1500 रुपए प्रतिमाह तक पहुंच गई है. अभी 1250 रुपए मिल रहे थे, लेकिन अगले महीने से 1500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सरकार ने अब तक 45 हजार करोड़ रुपए लाडली बहनों को दिए हैं.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि बहनों को अगर कारखाना लगाना है तो सरकार 2% की छूट दे रही है. रेडीमेड गारमेंट्स में काम करने वाली महिलाओं को सरकार 5000 रुपए हर महीने दे रही है. वहीं, उद्योग खोलने के लिए भी महिलाओं को आरक्षण और विशेष सब्सिडी दी जा रही है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.

ज़रूर पढ़ें