‘पार्टी में समन्वय की भारी कमी…’, कांग्रेस अनुशासन समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने उठाए सवाल
कांग्रेस (फाइल इमेज)
MP News: एमपी में प्रदेश कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान एक बार फिर सामने आ गई है. कांग्रेस अनुशासन समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का बयान फिर सुर्खियों में आ गया है. उन्होंने अपनी पार्टी नेताओं पर आरोप लगा दिया. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर समन्वय की भारी कमी है.
20 से ज्यादा नेताओं को नोटिस
दरअसल, तराना से विधायक और कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश परमार का कुछ लोगों ने विरोध किया था. इसे लेकर राजेंद्र सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर गुटबाजी को बढ़ावा देने के लिए 20 से ज्यादा नेताओं को अनुशासनहीनता के लिए नोटिस दिया गया है. पार्टी में समन्वय नहीं है, यदि समन्वय होता तो इस तरह की परिस्थिति नहीं बनती.
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि वे स्वयं कह चुके हैं कि किसी भी संगठन में फैसले 100 फीसदी सही नहीं लिए जा सकते हैं लेकिन संगठन चलाने के लिए समन्वय जरूरी है.
2000 से ज्यादा शिकायतें मिलीं
राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी नियमों और अनुशासन का उल्लंघन करने वाले सदस्यों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, हाल के दिनों में पार्टी मुख्यालय को करीब दो हजार शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से अधिकांश इंदौर और उज्जैन से हैं. इन शिकायतों के आधार पर कई सदस्यों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं. समिति ने स्पष्ट किया कि संगठन में एकता और विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पार्टी अनुशासन का पालन अनिवार्य है, विशेष रूप से आगामी राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए.