‘कांग्रेस डूबता हुआ जहाज…’, बगहा में CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- हर जगह भगवान के जन्म स्थल पर प्रश्न उठाए

MP News: कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. छोटा शहजादा पता नहीं क्या-क्या बोलकर कांग्रेस की मटियामेट कर रहा है. कांग्रेस में परिवार ही सबकुछ है. नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव जी के बाद सोनिया जी की आड़ में राहुल गांधी, एक ही खानदान के लोगों को अध्यक्ष क्यों बनना चाहिए.
CM Mohan Yadav Bagha Rally Congress Attack BJP Support

सीएम मोहन यादव ने बगहा में की जनसभा

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में शुक्रवार (24 अक्टूबर) को जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राम सिंह के पक्ष में सभा की. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को डूब मरना चाहिए. विदेश में जाकर देश का अपमान करते हैं. सेना के पराक्रम पर सबूत मांगते हैं. कांग्रेस ने हर जगह भगवान के जन्मस्थल पर प्रश्न उठाए.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के माध्यम से बीजेपी ने राष्ट्रपति मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचाया. महादलित आयोग बनाया और ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा भी दिलाया.

‘कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है’

बगहा के शेरा बाजार में आयोजित सभा में सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं, जो भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली है और बिहार के लोगों का भगवान राम से अलग ही संबंध है. बिहार के लोग जो कहते हैं वो करते हैं. पूरे देश में सबसे ज्यादा आईएएस-आईपीएस बिहार से ही आते हैं. बिहार जो करता है, सबसे बेहतर करता है.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. छोटा शहजादा पता नहीं क्या-क्या बोलकर कांग्रेस की मटियामेट कर रहा है. कांग्रेस में परिवार ही सबकुछ है. नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव जी के बाद सोनिया जी की आड़ में राहुल गांधी, एक ही खानदान के लोगों को अध्यक्ष क्यों बनना चाहिए.

ये भी पढ़ें: कार्बाइड गन से घायल बच्‍चों से मिलने अस्‍पताल पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्‍ल, डॉक्‍टरों को दिए बेहतर इलाज के निर्देश

चुनाव प्रचार में यादव फेस

बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार कर चुके हैं. इन चुनावों में बीजेपी को मुख्यमंत्री के प्रचार से काफी मदद मिली थी. अब बिहार में अपनी दमदार छवि का असर दिखाएंगे. सीएम, यादव समाज से आते हैं और ओबीसी भी हैं. बिहार में करीब 14 फीसदी यादव है. बीजेपी चाहेगी कि सीएम के प्रचार से यादव वोट बैंक उसकी झोली में आकर गिरे. इससे पहले सीएम गया, पटना समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा कर चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें