क्या बदली जाएगी ज्ञानवापी वजूखाने की सील? 29 अक्टूबर को होगा फैसला
ज्ञानवापी मस्जिद केस
Gyanvapi Mosque Case: काशी की पवित्र नगरी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. इस विवादित स्थल पर लगी सील के कपड़े को बदलने का फैसला जल्द हो सकता है. 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे जिला जज, प्रशासन और दोनों पक्षों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे. इस दौरान यह तय होगा कि वजूखाने के तालों पर लगा कपड़ा बदला जाए या नहीं. अंतिम निर्णय वाराणसी के जिला अधिकारी करेंगे.
क्या है मामला?
ज्ञानवापी मस्जिद का वजूखाना साल 2022 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील किया गया था. उस समय वहां एक शिवलिंग मिलने का दावा किया गया था, जिसके बाद परिसर में नौ ताले लगाए गए. यह जगह तब से अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा में है. अब सील में इस्तेमाल हुआ कपड़ा खराब हो चुका है, जिसके चलते इसे बदलने की मांग उठी है. दोनों पक्षों ने इस बदलाव के लिए मौखिक सहमति दे दी है, और कोर्ट में इसकी याचिका भी दाखिल की गई है.
यह भी पढ़ें: छोटी-मोटी गलती, बड़ा नुकसान…चुनाव में किन वजहों से रद्द होता है उम्मीदवारों का नामांकन? जानिए पूरी ABCD
हिंदू पक्ष ने क्या-क्या कहा?
हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है. उन्होंने कहा, “ज्ञानवापी केस में ASI सर्वे के दौरान वजूखाने में शिवलिंग मिला था. इसकी वजह से यह जगह सील की गई थी. अब कपड़ा खराब होने के कारण हमने कोर्ट से इसे बदलने की गुहार लगाई है, ताकि कोई विवाद न हो.” उनका कहना है कि यह कदम पारदर्शिता और शांति बनाए रखने के लिए जरूरी है.
29 अक्टूबर को कोर्ट में अगली सुनवाई होगी, जहां सील बदलने पर अंतिम मुहर लगेगी. यह मामला लंबे समय से चर्चा में है, और दोनों पक्षों की सहमति से उठाया गया यह कदम तनाव कम करने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.