CM मोहन यादव हमीदिया अस्पताल पहुंचे, कार्बाइड गन से घायल हुए लोगों से मिलकर जाना हाल

सीएम मोहन यादव ने परिजनों को आश्वासन दिया कि सभी को बेहतर इलाज मुहैया करवाया जा रहा है, कहीं भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
CM Dr Mohan Yadav enquired about the condition of the people injured by carbide gun and discussed with the team of doctors.

सीएम डॉ मोहन यादव ने कार्बाइड गन से घायल हुए लोगों का हाल जाना और डॉक्टर्स की टीम से चर्चा की.

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार देर शाम भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे. यहां वे कार्बाइड गन से घायल हुए लोगों से मिले और उनका हाल जाना. मुख्यमंत्री घायलों ने परिजनों भी बात की. सीएम मोहन यादव ने परिजनों को आश्वासन दिया कि सभी को बेहतर इलाज मुहैया करवाया जा रहा है, कहीं भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ से भी मुलाकात की. उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष पहुंचे थे अस्पताल

इसके पहले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने कार्बाइड गन से घायल हुए मरीजों का हाल जाना था. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी हमीदिया अस्पताल पहुंचे. सिंघार ने अस्‍पताल में भर्ती घायल बच्चों के इलाज की व्यवस्था देखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सही तरीके से मरीजों का इलाज होना चाहिए. जब तक इलाज चले, सरकार को पूरी जिम्मेदारी के साथ इलाज कराना चाहिए.

कार्बाइड गन के इस्तेमाल से 316 बच्चे घायल

दिवाली के मौके पर देश में कार्बाइड गन बनाने और उसे बेचने का एक नया और खतरनाक ट्रेंड बन चुका है. इस देसी पटाखा और जुगाड़ वाली कार्बाइड गन से मध्‍य प्रदेश में अब तक 316 बच्‍चें घायल हो गए हैं. कार्बाइड गन का इस्‍तेमाल करने के बाद बच्‍चों की आंखों में जलन होने लगी जिसके चलते उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें: MP News: शहडोल में डबल मर्डर में हत्या से ठीक पहले का Video; लाठी-डंडें और तलवारों से किया हमला

कार्बाइड गन पर लगा बैन

खतरनाक कार्बाइड गन पर भोपाल, ग्वालियर और विदिशा में बैन लगा दिया गया है. राजधानी भोपाल में इसके निर्माण, भंडारण और बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. एक व्यक्ति के अवैध पटाखा विक्रय के आरोप में बीएनएस की धारा 288 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ज़रूर पढ़ें