इंदौर के रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के बेटे-बेटी भी निकले धनकुबेर, लॉकर से निकले 4 करोड़ के जेवरात

MP News: लोकायुक्त को लॉकर खोलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. धर्मेंद्र सिंह ने अफसरों पर वकीलों के माध्यम से दबाव बनाने की भी कोशिश की थी.
Lokayukta opens lockers of Dhamendra Bhadoria's daughter and son

लोकायुक्त ने धर्मेंद्र भदौरिया की बेटी-बेटे के लॉकर खोले

MP News: इंदौर में रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के यहां से एक बार फिर करीब पौने 4 करोड़ रुपए कीमत के सोना और हीरे के जेवरात मिले हैं. लोकायुक्त ने यह सोना धर्मेंद्र भदौरिया की बेटी अपूर्वा, बेटे सूर्यांश और बहू मिनी शुक्ला भदौरिया के लॉकर से निकाला है.

लॉकर से बरामद हुए करोड़ो के जेवरात

लोकायुक्त की टीम द्वारा शुक्रवार को कैनरा बैंक (देवास नाका) का लॉकर खोला गया. यह लॉकर धर्मेंद्र की बेटी अपूर्वा के नाम से है. टीम ने यहां से करीब 1.5 करोड़ रुपए कीमत के जेवरात और एचडीएफसी बैंक से 2 करोड़ 35 लाख रुपए कीमत के आभूषण बरामद किए हैं.

लोकायुक्त को लॉकर खोलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. धर्मेंद्र सिंह ने अफसरों पर वकीलों के माध्यम से दबाव बनाने की भी कोशिश की थी. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र सिंह भदौरिया खुद लोकायुक्त को चकमा देकर आभूषण निकालने की फिराक में था. उसने वकीलों को भेज कर बैंक अफसरों से कहा कि अपूर्वा ही लॉकर ऑपरेट करेगी.

अफसरों ने बताया कि लॉकर तो फ्रीज कर दिया गया है. वहीं, कैनरा बैंक में निरीक्षक रेणु अग्रवाल ने कार्रवाई की और 1 किलो 658 ग्राम वजनी सोने के आभूषण निकाले हैं. एचडीएफसी बैंक में डीएसपी सुनील तालान ने कार्रवाई कर 2 किलो सोने और हीरे के आभूषण निकाले हैं.

ये भी पढे़ं- रिटायर्ड आबकारी अफसर का अकूत खजाना! 10 करोड़ का बंगला, धर्मेंद्र भदौरिया ने बटोरी आय से 829 गुना ज्यादा संपत्ति

लोकायुक्त को इसके पहले भी मिला है खजाना

कैश – फ्लैट नंबर 201, कैलाश कुंज, इंदौर से एक करोड़ 13 लाख 13 हजार 612 रुपए मिले. यहां धर्मेंद्र भदौरिया भी मौजूद थे.
सोना – कुल 5 करोड़ 48 लाख 79 हजार 930 रुपए कीमत का 4 किलो 221 ग्राम सोना मिला.
चांदी – घर से 8 लाख 8 हजार 86 रुपए कीमत की 7 किलो 128 ग्राम चांदी जब्त की गई.
महंगी घड़ियां, वाहन, साड़ियां – कुल 2 करोड़ 23 लाख 27 हजार 930 रुपए के वाहन, साड़ी, घड़ियां, हथियार, परफ्यूम मिले हैं.
फ्लैट – कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार तीनों फ्लैट की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 92 लाख रुपए पाई गई है.
प्लॉट – मालवा काउंटी में 3 करोड़ 36 लाख 73 हजार रुपए का प्लॉट मिला है.

ज़रूर पढ़ें